लोकसभा में PM मोदी ने विपक्ष पर जमकर ली चुटकी, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, पढ़ें संबोधन की 25 बड़ी बातें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दिया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी हमला बोला और केजरीवाल को भी आड़े हाथ लिया।

  • पीएम मोदी ने कहा कि हमें 10 साल सेवा करने का मौका मिला और 25 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं। 5 दशक तक लोगों ने केवल गरीबी हटाओं का नारा सुना और अब ये लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। जब गरीबों के लिए जीवन खपाते हैं तब ऐसा होता है। 
  • पीएम ने कहा कि अब तक गरीबों को 4 करोड़ घर मिले हैं। हमने 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर बहन बेटियों की मुश्किलें दूर कीं। हमारी सरकार ने 12 करोड़ परिवारों को नल से जल देने का काम किया है और काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।
  • पीएम ने बिना नाम लिए विपक्ष के नेताओं पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं का फोकस घरों में जकूजी, स्टाइलिश शावर पर है लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है। जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते रहते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी।
  • पीएम ने कहा कि हमारा मकसद है बचत भी और विकास भी। हमने जनधन, आधार, मोबाइल की ट्रिटी बनाई और डीबीटी से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर देना शुरू किया। हमने 40 लाख करोड़ रुपया सीधा जनता के खाते में जमा किया। इस देश का दुर्भाग्य देखिए- सरकारें किसके लिए चलाई गईं।
  • पीएम ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब बुखार होता है तो लोग कुछ भी बोलते हैं, जब हताशा छा जाती है तब लोग कुछ भी बोलते हैं। जो जन्म भी नहीं लिए थे ऐसे 10 करोड़ लोग सरकारी खजाने से योजनाओं का फायदा ले रहे थे। हमने इन 10 करोड़ फर्जी नामों को हटाया और असली लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाया। ये फर्जी लोग जब हटे तब करीब 3 लाख करोड़ रुपया गलत हाथों में जाने से बच गया। 
  • पीएम ने कहा कि हमने सरकारी खरीद में तकनीक का प्रयोग किया और जैम पोर्टल से जो खरीददारी हुई वो आम खरीद से कम में हुई और 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई। स्वच्छता मिशन के कारण हाल के वर्षों से सिर्फ सरकारी दफ्तरों से बेचे गए कबाड़ से 2300 करोड़ रुपए मिले।
  • पीएम मोदी ने कहा कि हमने इथेनॉल ब्रांडिंग का अभियान चलाया क्योंकि हमे एनर्जी आयात करना पड़ता है। इस एक फैसले से 1 लाख करोड़ रुपये का फर्क पड़ा है। और ये पैसे किसानों की जेब में गए हैं। पहले अखबारों में लाखों के घोटाले की बात होती थी। 10 साल हो गए, घोटाले न होने के कारण लोगों के लाखों करोड़ रुपये बचे हैं जो जनता की सेवा में लगे हैं। 
  • पीएम मोदी ने कहा कि हमने जो अलग-अलग कदम उठाए और इससे जो पैसे बचे, उनका उपयोग हमने शीश महल बनाने के लिए नहीं बल्कि देश बनाने के लिए किया है। इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट 10 साल पहले एक लाख 80 हजार करोड़ था। जो कि आज 11 लाख करोड़ है। रोड, हाइवे, रेलवे, ग्राम सड़क, इन सभी के लिए विकास की एक मजबूत नींव रखी गई है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का फायदा जिन लोगों ने लिया है, वैसे लोगों के 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये बचे हैं। जन औषधि केंद्र से दवाई लेने वाले लोगों का करीब 30 हजार करोड़ रुपए का खर्च बचा है। UNICEF का कहना है कि जिसके घर में टॉयलेट है उन्हें सालाना 70 हजार रुपये की बचत हुई है। WHO का कहना है कि नल से जल मिलने के कारण परिवारों के अन्य बीमारियों में खर्च होने वाले 40 हजार रुपये बचे हैं।
  • पीएम ने कहा कि करोड़ों लोगों को मुफ्त अनाज से लोगों के हजारों रुपये बचते हैं। पीएम सूर्य घर योजना से लोगों के 25 से 30 हजार रुपये बच रहे हैं। हमने LED बल्ब का अभियान चलाया था। 400 रुपये के बल्ब 40 रुपये में हो गए। बिजली की बचत हुई और उजाला भी ज्यादा हुआ। इसमें देश के लागों के 20 हजार करोड़ रुपये बचे। सॉइल कार्ड से किसानों को प्रति एकड़ 30 हजार रुपये की बचत हुई है। 
  • पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में दो लाख रुपये पर इनकम टैक्स माफ था। आज 12 लाख रुपये संपूर्ण रूप से इनकम टैक्स से मुक्त है। स्टैंडर्ड डिडक्शन के 75 हजार जोड़कर 1 अप्रैल से सैलरीड क्लास को 12.75 लाख रुपये तक कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा।
  • पीएम ने कहा कि देश के युवा परचम लहरा रहे हैं। हमने स्पेस, डिफेंस सेक्टर को खोल दिया। सेमी कंडक्टर योजना लाए, स्टार्टअप योजना का इकोसिस्टम खड़ा किया। इस बजट 2025 में भी  हमने न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर को ओपन कर दिया है जिसके दूरगामी परिणाम दिखेंगे। AI, 3डी प्रिंटिग, VR की चर्चा का गेमिंग का महत्व क्या है उसपर भी हम कदम बढ़ रहे हैं। 

  • पीएम ने कहा कि मेरे लिए डबल AI है, पहला- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एसपिरेशनल इंडिया। हमने स्कूलों में 10 हजार टिंकरिंग लैब शुरू किए, इनसे निकले बच्चे रोबोटिक्स बना रहे हैं। इस बजट में 50 हजार नए टिंकरिंग लैब का प्रावधान किया गया है। इंडिया AI मिशन को लेकर पूरी दुनिया आशावादी है। इसमें भारत की मौजूदगी अहम स्थान ले चुकी है।

  • पीएम मोदी ने कहा कि हम लगातार युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। लेकिन कुछ दल युवाओं को लगातार धोखा दे रहे हैं। ये दल चुनाव में लगातार ये भत्ता देंगे वो भत्ता देंगे करते हैं और उस वादे को पूरा नहीं करते हैं। ये दल युवाओं के भविष्य पर आपदा बनकर गिरे हुए हैं। हम कैसे काम करते हैं ये हरियाणा में देश ने देखा है। बिना खर्ची और बिना पर्ची नौकरी देने का वादा किया था और सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी मिल गई।

  • पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में कई स्थान ऐसे हैं जहां कुछ परिवारों ने अपने म्यूजियम बना के रखे हैं। लेकिन हमने पीएम म्यूजियम बनाया। मुझसे पहले के पीएम के जीवन उनके कार्यों के लिए म्यूजियम बनाया गया। पूर्व पीएम के परिवारों को इस म्यूजियम के लिए सुझाव देने चाहिए। अपने लिए सब करते हैं लेकिन संविधान को जीना वाले इधर बैठे हैं।

  • पीएम मोदी ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि कुछ लोग अर्बन नक्सल की भाषा खुलेआम बोल रहे हैं। इंडियन स्टेट के सामने मोर्चा लेना, लड़ाई की घोषणा करने वाले संविधान और देश की एकता को नहीं समझ सकते। 7 दशक तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को संविधान के अधिकारों से वंचित रखा गया। ये संविधान और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के साथ अन्याय था। हमने 370 की दीवार गिरा दी।

  • पीएम ने कहा कि जो लोग संविधान को जेब में लेकर घूमते हैं उन्हें नहीं पता था कि आपने मुस्लिम महिलाओं का क्या हाल किया। हमने ट्रिपल तलाक खत्म करके मुस्लिम महिलाओं को उनका अधिकार दिया।​

  • पीएम ने कहा कि हमने देश में आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया। दक्षिण और पूर्व के कई राज्य समुद्र से जुड़े हैं। वहां मछली पालने वालों के आखिरी तबके के लोगों के लिए अलग मंत्रालय दिया। समाज के दबे-कुचले वंचित लोगों के स्किल डेवलपमेंट को बल मिले तो उन्हें नया जीवन मिल सकता है। इसके लिए हमने अलग स्किल मंत्रालय बनाया। अनेक क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए कोऑपरेटिव मंत्रालय बनाया। 

  • पीएम ने कहा कि देश में 2014 से पहले मेडिकल कॉलेज की संख्या 387 थी। आज देश में 780 मेडिकल कॉलेज हैं। कॉलेज के साथ सीटें भी बढ़ी हैं। 2014 से पहले हमारे देश में एससी छात्रों की MBBS की सीट 7700 थीं। 10 साल के बाद आज ये संख्या बढ़कर 17000 सीटें हो गई हैं। हमने तनाव लाए बिना एक दूसके के सम्मान को बढ़ाते हुए ये काम किया। एसटी छात्रों के लिए 3800 सीटें थीं। आज ये संख्या बढ़कर 9000 हो गई है। ओबीसी के छात्रों के लिए 14000 से भी कम सीटें थी आज ये संख्या 32 हजार हो गई है।

  • पीएम ने कहा कि बीते 10 साल में हर हफ्ते एक नई यूनिवर्सिटी बनी है। एक नई आईटीआई बनी है। हर दो दिन में एक नया कॉलेज खुला है। एससी, एसटी, ओबीसी युवा-युवतियों के लिए कितनी वृद्धि हुई है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

  •  


    पीएम ने कहा कि कुछ लोग गरीब और बुजुर्गों को आरोग्य सेवा ना मिले इसलिए अड़ंगे डाल रहे हैं। देश के 30 हजार अस्पताल आयुष्मान से जुड़े हैं। जहां कार्ड वालों को मुफ्त इलाज मिलता है। इस बजट में कैंसर की दवाइयों को सस्ता करने की ओर कदम उठाया है। 200 डे केयर सेंटर बनाने का फैसला हुआ है जो मरीजों और उनके परिवार की मदद करेगा।

  • पीएम ने कहा कि बीते 10 साल में स्वयं सहायता समूह में 10 करोड़ नई महिलाएं जुड़ी हैं जो वंचित ग्रामीण परिवेश से हैं। उनका सामर्थ्य बढ़ा है, सामाजिक स्तर उठा है। सरकार ने इनकी मदद 20 लाख रुपये तक बढ़ा दी है। तीसरा बार सरकार बनने के बाद 50 लाख से ज्यादा लखपति दीदी की जानकारी हम तक पहुंची है। अब तक करीब सवा करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं। हमारा लक्ष्य है कि 3 करोड़ महिलाएं ऐसी बनें। देश के अनेक गांव में ड्रोन दीदी की चर्चा हो रही है। लोगों का नजरिया बदल रहा है। नमो ड्रोन दीदी खेतों में काम करके लाखों रुपये कमा रही हैं। करोड़ों महिलाएं मुद्रा योजना से लोन लेकर उद्योग में आई हैं। 4 करोड़ घरों में 75 फीसदी मकान का मालिकाना हक महिलाओं के पास है। 

  • पीएम ने कहा कि खेती के बजट में 10 गुना बढ़ोतरी की गई है। 2014 से पहले यूरिया मांगने पर लाठी मिलती थी।आज किसानों को पर्याप्त खाद मिल रही है। हम यूरिया पर डिपेंडेंट हैं आयात करना पड़ता है। कोविड में 300 रुपये से कम में यूरिया दिया गया। किसानों को सस्ती खाद मिले इसके लिए बीते 10 साल  में 12 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। 

  • पीएम ने कहा कि पीएम किसान सम्मान नीधि के तहत 3.5 लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में गए हैं। किसानों को ऋण मिले उसमें तीन गुणा बढो़तरी हुई है। पीएम फसल बीमा के तहत किसानों को दो लाख करोड़ रुपये मिले हैं। सिंचाई के लिए 100 से अधिक परियोजनाओं को पूरा करने का अभियान चलाया।

  • पीएम ने कहा कि भारत की कॉफी दुनिया में धूम मचा रही है। आने वाले समय में हमारा प्रोसेस सी फूड, बिहार का मखाना दुनिया में पहुंचने वाला है। हमारा मोटा अनाज दुनिया के बाजारों में भारत की शान बढ़ाएगा। पीएम ने कहा कि 10 साल में दिल्ली का नेटवर्क डबल हो गया है। टियर-2 और टियर- 3 शहरों में भी मेट्रो पहुंच चुकी है। मेट्रो नेटवर्क हजार किमी को पार कर गया है और एक हजार पर काम चल रहा है। प्रदूषण को कम करने के लिए कई कदम लिए गए हैं। 12 हजार इलेक्ट्रिक बस चलाई गई हैं। देश में करीब 1 करोड़ गीग वर्कर्स हैं। उनके लिए भी काम किया जा रहा है।


     

  • Source link

    gatimanexpress24news
    Author: gatimanexpress24news

    गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    और पढ़ें

    best news portal development company in india
    error: Content is protected !!