पी एम जनमन योजना के तहत 1174 हितग्राहियों का विधिवत गृह प्रवेश कराया गया व दी गई प्रतीकात्मक खुशियों की चाभी
गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज़/गिरधर कुमार/लुंड्रा:-
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले के विकासखंड लुंड्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरिमा एवं पटोरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नव-निर्मित आवासों का विधिवत गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा-अर्चना एवं फीता काटकर किया गया। लाभार्थियों को नए आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि हर व्यक्ति के सिर पर छत हो और सभी को पक्के मकान की सुविधा मिले।






इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार अग्रवाल व जनपद सी ई ओ लुंड्रा सुश्री प्रीति भगत,वैज्ञानिक डॉक्टर प्रशांत शर्मा,अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग श्रीमती धनेश्वरी टोप्पो, जिला समन्वयक शशांक सिंह,उप अभियंता रुबीना खान,कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा देव प्रसाद सिंह,विकासखंड समन्वयक पी एम आवास अनिल टोप्पो,NRLM विकासखंड परियोजना प्रबंधक ऋतुराज गुप्ता, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने नव-निर्मित आवास का निरीक्षण किया एवं लाभार्थियों से संवाद कर योजना के क्रियान्वयन की सराहना की। मौके पर ग्रामीणों में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला ।
Author: gatimanexpress24news
गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com






