बाबा कार्तिक उरांव की जन्म शताब्दी समारोह एवं भूमि पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय समारोह में हुए शामिल

सीएम श्री साय ने बाबा कार्तिक उरांव चौक का भूमिपूजन, चौक निर्माण के लिए 40.79 लाख रुपए की घोषणा की

बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

गतिमान एक्सप्रेस24 न्यूज/गिरधर कुमार/अम्बिकापुर:-

जनजातीय समाज के महान शिक्षाविद्, समाजसेवी, राष्ट्रनायक बाबा कार्तिक उरांव के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर आज अम्बिकापुर में भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पूरे प्रदेश की ओर से बाबा कार्तिक उरांव जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा कार्तिक उरांव समाज के गौरव हैं। उन्होंने विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद अपनी धर्म, संस्कृति और सभ्यता को नहीं छोड़ा। उन्होंने पुरखों के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए इतनी बड़ी शिक्षा प्राप्त की, बाबा कार्तिक उरांव ने कहा था कि जिताना ज्यादा से ज्यादा पढ़ेंगे, उतना ही ज्यादा समाज को गढ़ेंगे। उन्होंने जनजातीय समाज के उत्थान, शिक्षा के प्रसार और सामाजिक एकता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। हमें उनके बताए हुए रास्ते के नक्शे कदम पर चलना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नगर निगम कार्यालय के समीप बनने वाले बाबा कार्तिक उरांव चौक का भूमिपूजन किया तथा मूर्ति एवं चौक निर्माण के लिए 40.79 लाख रुपये की राशि की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह चौक बाबा कार्तिक उरांव के आदर्शों, विचारों और योगदान की स्मृति को सहेजने का प्रतीक बनेगा।

कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि, बाबा कार्तिक उरांव हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है उन्होंने समाज के उत्थान और विकास के लिए अपने जीवन समर्पित किया हमें उनके बताए हुए मार्गों पर चलने की आवश्यकता है, उन्होंने समाज के संस्कृति, सभ्यता परंपरा और रीति-रिवाज को मानते हुए समाज को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने बाबा कार्तिक उरांव के कार्यों को स्मरण करते हुए कहा कि बाबा कार्तिक उरांव ने सदैव समाज में एकता, शिक्षा और जागरूकता का संदेश दिया। यह आज की आवश्यकता है कि हम उनके आदर्शों और बताए मार्ग पर चलकर समाज को संगठित कर एकता के सूत्र में बांधे, जिससे जनजातीय समाज सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनकर देश के विकास में अपना योगदान दें।

इस अवसर सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, सरगुजा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह, बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामणि निकुंज, नगर निगम महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, नगर निगम सभापति श्री हरमिन्दर सिंह टिन्नी, राष्ट्रीय संयोजक जनजातीय सुरक्षा मंच श्री गणेश राम भगत, श्रीमती माता राम बाई,  समाज प्रमुख एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त श्री नरेन्द्र दुग्गा, सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री विलास भोसकर सहित बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहे।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!