अम्बिकापुर रायगढ़ मार्ग ग्राम रघुनाथपुर सायरराई मोड़ के करीब हुआ भीषण सड़क हादसा, रॉयल बस के उड़े परखच्चे…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज यूट्यूब वीडियो के रूप में देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें…

https://youtu.be/gr4LxlU4CNI?si=W6uNoApSjZBeb7CP

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/रघुनाथपुर/सरगुजा:-

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अम्बिकापुर रायगढ़ मार्ग ग्राम रघुनाथपुर सायरराई मोड़ के करीब हुआ भीषण सड़क हादसा । रॉयल बस के सामने के उड़े परखच्चे । तेज रफ्तार बस ने मारी ट्रक को टक्कर । उक्त हादसे में बस में सवार 03 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए । जिनके सिर,कमर व पैर में गंभीर चोट लगने व हड्डी टूटने की जानकारी प्राप्त हुई है । घायलों को त्वरित रूप से नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया गया है ।

उक्त घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 06 नवंबर दिन गुरुवार को रॉयल बस क्रमांक C.G. 04 EA 0215 (रायपुर/दुर्ग/ बिलासपुर) बगीचा जशपुर जिला जा रही थी । इसी दरमियान सुबह 05 बजे के करीब नेशनल हाईवे 43 रघुनाथपुर सायरराई मोड़ के करीब ट्रक क्रमांक CG15 EA 4341 को पीछे से तेज टक्कर मार दी । जिससे रॉयल बस के सामने के परखच्चे उड़ गए । घायलों को त्वरित रूप से उक्त घटनाकारित बस से बाहर निकाला गया । उक्त हादसे में 3 यात्रियों के सिर,कमर व पैर में गंभीर चोट लगी । जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया व घटनाकारित वाहन एवं ट्रक को मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे 43 से किनारे किया गया ताकि अन्य कोई हादसे का शिकार न हो जाये ।

हादसा का मुख्य कारण चालक को झपकी आना:-

प्रत्यक्षदर्शियों से उक्त घटना के संबंध में पूछे जाने पर हादसे का मुख्य कारण बस चालक की नींद के कारण झपकी आना बताया जा रहा है । हादसे के त्वरित बाद पुलिस चौकी रघुनाथपुर को उक्त घटना की सूचना प्राप्त होने पर घटनास्थल पर पहुँची व घायलों को निकालने व अस्पताल पहुंचाने हेतु मदद किया गया ।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!