छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस रजत जयंती व माता बेरनादेत खेल प्रतियोगिता में प्रभात विद्यालय रघुनाथपुर में चमके 708 खिलाड़ी
सरगुजा, जशपुर व बलरामपुर के 28 विद्यालयों से 105 शिक्षक एवं 708 प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी
गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/रघुनाथपुर:-
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती एवं माता बेरनादेत संत अन्ना खेल प्रतियोगिता पुरस्कार 2025 का भव्य आयोजन प्रभात उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राई रघुनाथपुर के खेल प्रांगण में हुआ। इस अवसर पर सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर जिलों के 28 विद्यालयों से आए 105 शिक्षक एवं 708 प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

























कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिस्टर मेरी कुसुम तिर्की (प्रोविंशियल सुपीरियर, मध्यप्रदेश प्रोविंश) एवं विशिष्ट अतिथि देवनारायण यादव (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सरगुजा) के करकमलों द्वारा मशाल जलाकर एवं ध्वजारोहण कर किया गया। फादर अनुपदेव बेक (प्राचार्य, प्रभात विद्यालय), प्रोविंश हरिराम और फादर अमृत निर्मल कुजूर की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
मार्च पास्ट में प्रतिभागियों ने बैंड की मनमोहक धुन पर मुख्य अतिथियों को सलामी दी। मुख्य अतिथि सिस्टर मेरी कुसुम तिर्की ने अपने प्रेरक उद्बोधन में सफलता के पाँच सूत्र — “सपना देखना, लक्ष्य बनाना, अनुशासन में रहना, असफलता से सीखना और स्वयं पर विश्वास रखना” साझा किए। वहीं, देवनारायण यादव ने छात्रों को खेल एवं शिक्षा दोनों में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा दी।
खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, रिले रेस, गोला फेंक, तवा फेंक और भाला फेंक जैसे खेलों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। समापन अवसर पर विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ वर्ष 2025 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, इनाम राशि और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा — “शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक हैं, जिससे छुपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है।”
Author: gatimanexpress24news
गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com





