उड़ीसा से एनडीपीएस एक्ट के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, वाड्रफनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/वाड्रफनगर/बसंतपुर/बलरामपुर:-
वाड्रफनगर चौकी, थाना बसंतपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक बड़े मामले में मुख्य आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में की गई।

जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर 2025 की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोरबा से दो युवक बस शिव शक्ति महिंद्रा से बनारस की ओर मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहे हैं। इस पर वाड्रफनगर पुलिस तत्काल एक्शन में आई और रात लगभग 12:30 बजे नाकाबंदी लगाकर बस की तलाशी ली। तलाशी के दौरान नीतिश चंद (19 वर्ष, निवासी मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश) और दीपक शर्मा (24 वर्ष, निवासी सोनभद्र, उत्तर प्रदेश) के पास से कुल 4.200 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 188/2025 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा उड़ीसा से लाकर उत्तर प्रदेश में बेचने की योजना बना रहे थे।

प्रकरण में आगे बढ़ते हुए पुलिस ने एंड टू एंड कार्रवाई के तहत उड़ीसा से गांजा तस्कर भगवान सेठी पिता श्याम सेठी, निवासी थाना नारला, जिला कालाहांडी (उड़ीसा) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया तथा यह भी बताया कि उसने 16,000 रुपये फोनपे के माध्यम से लेकर 4 किलो गांजा बेचा था।

भगवान सेठी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस अब आरोपी की चल-अचल संपत्तियों की जानकारी एकत्र कर जब्ती की कार्रवाई भी कर रही है।

इस सफल कार्रवाई में उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी (चौकी प्रभारी वाड्रफनगर), आरक्षक अंकित जायसवाल एवं आरक्षक संतोष गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!