गतिमान एक्सप्रेस24 न्यूज/गिरधर कुमार/सरगुजा:-
सरगुजा जिले में लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) संभाग अम्बिकापुर द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों पर बी.टी. पैच रिपेयर कार्य तीव्र गति से प्रारंभ कर दिया गया है। विभाग द्वारा सड़कों के मरम्मत एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कुल 30 मार्गों की मरम्मत हेतु 195.00 किलोमीटर लंबाई पर कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए राशि 654.85 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है।




लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि सभी 30 मार्गों को 6 ग्रुप में विभाजित कर निविदा प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है तथा सभी कार्यों के लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। अब तक लहपटरा-बेलखरिखा मार्ग, जमगला एप्रोच मार्ग, अमगसी-चैनपुर मार्ग, टपरकेला-धनपुरी मार्ग, जरहाडांड़-मुन्दाराडांड़ मार्ग, तथा मेण्ड्रा-हरिहरपुर-शिवपुर-करजी मार्ग में बी.टी. पैच रिपेयर का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
वर्तमान में अम्बिकापुर-प्रतापपुर मार्ग, केदमा-बनकेसमा मार्ग, एवं दरिमा-बड़ेदमाली-लखनपुर मार्ग में बी.टी. पैच रिपेयर कार्य तेजी से जारी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अब तक 53 किलोमीटर लंबाई में कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष 142 किलोमीटर लंबाई में कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग ने बताया कि सभी मार्गों पर गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि बरसात एवं भारी यातायात के दौरान भी सड़कों की स्थिति बेहतर बनी रहे। कार्यों की नियमित निरीक्षण और मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
इन कार्यों के पूर्ण होने से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बीच संपर्क सुदृढ़ होगा, परिवहन व्यवस्था में सुधार आएगा तथा नागरिकों को यात्रा में सुविधा मिलेगी।
Author: gatimanexpress24news
गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com





