
ग्राम कवलगिरी में जनभागीदारी से जल संरक्षण की मिसाल, गैबियन स्ट्रक्चर की सफाई कर ली जल बचाने की शपथ
गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/अम्बिकापुर/सरगुजा:– “मोर गांव मोर पानी” महाअभियान के अंतर्गत सरगुजा जिले में जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों में जनसामान्य की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही हैं। इसी श्रृंखला में विकासखंड उदयपुर की ग्राम पंचायत कवलगिरी में ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर पुराने गैबियन स्ट्रक्चर की सफाई
