सरस्वती साइकिल योजना के तहत 59 छात्राओं को मिली निःशुल्क साइकिलें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

*बालिकाओं के सशक्तिकरण और शिक्षा के प्रसार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम*


गतिमान एक्सप्रेस24 न्यूज/गिरधर कुमार/रघुनाथपुर:-


बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 9वीं की कुल 59 छात्राओं को शासन की योजना के तहत निःशुल्क साइकिलें प्रदान की गईं।


कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया। तत्पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ और तिलक लगाकर स्वागत किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष लुंड्रा सतीश कुमार जायसवाल,शाला विकास समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह,सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल,सरपंच रघुनाथपुर एवं smdc विधायक प्रतिनिधि बसंत खाखा,रीता जायसवाल,रमाशंकर यादव (पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष),श्रीमती सुनीता सिंह व्याख्याता,श्रीमती मीना शर्मा व्याख्याता मुख्य रूप से उपस्थित रही । इस अवसर पर SMDC अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा—

“सरकार द्वारा चलाई जा रही सरस्वती साइकिल योजना का उद्देश्य प्रत्येक बालिका को शिक्षा के अवसरों से जोड़ना है। यह योजना ग्रामीण बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त और जागरूक बना रही है।

मुख्य अतिथि श्री सतीश कुमार जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा—

“सरस्वती साइकिल योजना ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। इससे बालिकाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और छात्राओं ने मिलकर शिक्षा, अनुशासन और नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया।

अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री संजीव कुमार चौबे ने सभी अतिथियों एवं छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!