छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर 9 हजार से अधिक पीएम आवास योजना के हितग्राही करेंगे गृह प्रवेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गतिमान एक्सप्रेस24 न्यूज/गिरधर कुमार/अम्बिकापुर/सरगुजा:-

छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रदेशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम का  आयोजन किया जाएगा। राज्योत्सव स्थल नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से 3.51 लाख हितग्राहियों का सांकेतिक गृह प्रवेश कराएंगे। इनमें सरगुजा जिले के 9368 हितग्राही शामिल हैं, जिनके पक्के घरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत मई 2025 से अब तक राज्य में 3.51 लाख से अधिक पक्के आवासों का निर्माण पूर्ण किया गया है। सरगुजा जिले में भी इस अवधि में 9368 आवासों का निर्माण संपन्न हुआ है। राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को जिले के सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत नवनिर्मित घरों को दीपों, रंगोली और पारंपरिक साज-सज्जा से सजाया जाएगा। लाभार्थियों को खुशियों की चाबी, आभार पत्र या स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी जोरों पर है।
जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाने की रूपरेखा तैयार की है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजन की सफलता के लिए रोजगार सहायकों, आवास मित्रों एवं महिला स्व-सहायता समूहों की दीदियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!