गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/सरगुजा:-
समाज के महान शिक्षाविद, समाजसेवी, राष्ट्रभक्त एवं जननायक बाबा कार्तिक उरांव जी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सरगुजा जिले के अम्बिकापुर में बाबा कार्तिक उरांव जन्म शताब्दी समारोह आयोजन समिति, सरगुजा के द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 29 अक्टूबर 2025, दिन बुधवार को पी.जी. कॉलेज मैदान अम्बिकापुर में प्रातः 9 बजे से आरंभ होगा।






मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि:-
इस ऐतिहासिक अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
विशिष्ट अतिथियों में —उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, मंत्री श्री रामविचार नेताम,संस्कृति,धर्मस्व एवं पर्यावरण मंत्री छत्तीसगढ़ श्राजेश अग्रवाल,सांसद चिंतामणि महाराज,जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, विधायक सामरी श्रीमती उधेश्वरी पैकरा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह,जिला पंचायत बलरामपुर अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनि निकुंज शामिल होंगे।
भूमिपूजन और सामाजिक आयोजन:-
समारोह के अंतर्गत नगर पालिक निगम कार्यालय अम्बिकापुर के पास दोपहर 12 बजे से भूमि पूजन एवं सभा का आयोजन किया जाएगा, जहाँ “बाबा कार्तिक उरांव चौक” की नींव रखी जाएगी। यह चौक बाबा कार्तिक उरांव जी के योगदान की स्मृति को चिरस्थायी बनाएगा।
उक्त कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. आजाद भगत,बंशीधर उरांव,मानकेश्वर भगत राईज बैगा उरांव समाज के संरक्षण में व कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिक निगम अम्बिकापुर की सभापति श्रीमती मंजूषा भगत करेंगी।
सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम:-
समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, समाजिक संगोष्ठियाँ, विचार गोष्ठी और आदिवासी परंपराओं पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन होगा। आयोजन समिति ने बताया कि बाबा कार्तिक उरांव जी के आदर्शों और समाज सुधार के कार्यों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना इस समारोह का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम विवरण
⏯️तारीख: 29 अक्टूबर 2025, बुधवार
⏭️समय: प्रातः 9:00 बजे से
⏭️स्थान: पी.जी. कॉलेज मैदान, अम्बिकापुर
⏭️भूमि पूजन एवं सभा: नगर पालिक निगम कार्यालय के पास, अपराह्न 12 बजे से
आयोजन समिति ने समाजबंधुओं एवं नागरिकों से अपील की है कि वे सपरिवार पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक और गौरवशाली अवसर के साक्षी बनें।
Author: gatimanexpress24news
गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com






