गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज़/रामहरी गुप्ता/वाड्रफनगर:-
बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर अंतर्गत फूलीड्रमर चौक में अवैध क्लिनिक पर छापा, दवाइयां जब्त — झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप…..जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में फूलीड्रमर चौक स्थित सरकार क्लिनिक पर बड़ी छापामार कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में की गई।



सूत्रों के अनुसार, जांच टीम को सूचना मिली थी कि उक्त क्लिनिक में बिना आवश्यक डिग्री और लाइसेंस के इलाज का काम किया जा रहा है। इस पर टीम ने आज अचानक छापा मारा। छापे के दौरान क्लिनिक से विभिन्न प्रकार की दवाइयाँ, कफ सिरप और मेडिकल उपकरण बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर ही जब्त कर सील कर दिया गया।
अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों और बिना मान्यता प्राप्त क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमंत दीक्षित ने बताया कि
जिला प्रशासन के आदेशानुसार ऐसे सभी क्लीनिक और मेडिकल प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। बिना डिग्री, डिप्लोमा या नर्सिंग एक्ट का पालन किए अवैध रूप से इलाज करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा, ताकि आम जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Author: gatimanexpress24news
गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com





