पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं को मैनपाट टूरिज़्म की दी सौगात…
गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/सरगुजा:-
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सरगुजा जिला के गांधी स्टेडियम में नवभारत व द क्रॉनिकल के सौजन्य से एड्स जागरूकता के उद्देश्य से मैराथन दौड़ प्रतियोगिता व वॉकथन का आयोजन किया गया । जिसमें धावकों के जोश और जुनून का अदभुत नजारा देखने को मिला । कलेक्टर सरगुजा विलास भोस्कर एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल द्वारा झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया ।




















गांधी स्टेडियम,देवीगंज रोड़, महामाया चौक,स्कूल रोड़, बंगाली चौक,उत्तरी रिंग रोड़, प्रतापपुर नाका,मिशन चौक,दुर्गा मंदिर चौक में उक्त मैराथन दौड़ समाप्त हुआ । पुरूष वर्ग में रांची के गुलशन डुमडुम ने 14 मिनट 47 सेकेंड में सभी पुरूष धावकों को पछाड़ते हुवे प्रथम स्थान,सूरजपुर के असलेस ने 16 मिनट 27 सेकेंड में पूर्ण करते हुवे द्वितीय एवं भटगांव के हिम्मतलाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार महिला मैराथन दौड़ प्रतियोगिता ने राजनांदगांव की नीता सलामी ने 18 मिनट 30 सेकेंड में मैराथन दौड़ पूर्ण करते हुवे प्रथम,फलेश्वरी राजवाड़े निवासी करजी ने द्वितीय,ममता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वाकथान में करजी की फलेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । मैराथन दौड़ में पुरुष व महिला वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को 5100 रुपये,3100 रुपये,1100 रू एवं महिला वर्ग मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3100 रु,द्वितीय 2100 रुपये, तृतीय 1100 रूपये व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया । वाकथान प्रतियोगिता की विजेता को 1100 रुपये व
ट्रॉफी से सम्मानित किया गया ।
सरगुजा से एक प्रेरणादायक खबर सामने आ रही है, जहाँ राष्ट्रीय स्तर पर मैराथन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दो प्रतिभाशाली धावकों को सम्मानित किया गया। राजनांदगांव की धाविका नीता सलामी और रांची के गुलशन डुमडुम ने नवभारत मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जिसके बाद उन्हें विशेष उद्बोधन के लिए मंच पर बुलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन और उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा की। उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए सरगुजा के पुलिस अधीक्षक अत्यंत प्रभावित नज़र आए।
एसपी सरगुजा (राजेश अग्रवाल):
“आप हमारे सम्मानित मेहमान हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आपका प्रदर्शन सरगुजा की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। सरगुजा पुलिस की ओर से मैनपाट के पर्यटन स्थलों की विशेष सैर आज आपके लिए आयोजित की जाएगी।”
एसपी सरगुजा की इस घोषणा से दोनों खिलाड़ी काफी उत्साहित और खुश दिखाई दिए। उन्होंने सरगुजा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का सम्मान और प्रोत्साहन उनके खेल को और मजबूती देता है।
Author: gatimanexpress24news
गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com







