दिव्यांग बच्चों को समान अवसर, अधिकार और सुरक्षा की दी गई जानकारी
गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/सरगुजा:-
जिला कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान (महिला एवं बाल विकास विभाग) के मार्गदर्शन में महिला सशक्तीकरण केंद्र (हब) एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस और लिंग आधारित हिंसा समाप्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होली क्रॉस आशा निकुंज विशेष विद्यालय, अंबिकापुर में किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बालिकाओं और बालकों को समाज में समान अवसर, अधिकार एवं भागीदारी सुनिश्चित करने संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही 16 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान की सतत कड़ी के रूप में लिंग आधारित हिंसा तथा डिजिटल हिंसा से बचाव, सुरक्षा उपाय और उपलब्ध कानूनी प्रावधानों के बारे में भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में बाल अधिकार, लैंगिक समानता, संवेदनशीलता, साइबर सुरक्षा, आपातकालीन नंबर 181, 1098, 1930 सहित बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, पॉक्सो एक्ट, सुकन्या समृद्धि योजना व अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। बच्चों को आत्मविश्वास बढ़ाने और मानसिक रूप से सशक्त बनाने हेतु प्रेरणात्मक चर्चा भी की गई।
इसके साथ ही बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने के उद्देश्य से बाल विवाह की हानियों और सामाजिक भेदभाव के सकारात्मकदृनकारात्मक पक्षों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मिशन शक्ति (हब) से जिला समन्वयक नूतन सिन्हा, वित्तीय विशेषज्ञ नेहा सिंह, आईसीपीएस से सुमंती खाखा, समाज कल्याण विभाग से विमलेश उइके, स्कूल प्राचार्य श्रीमती श्वेता तिर्की, विशेष शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्रदृछात्राएं उपस्थित रहे।





Author: gatimanexpress24news
गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com







