कक्षा 6 वी के विज्ञान व सामाजिक विज्ञान का नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/लुंड्रा/सरगुजा:-

नवीन पाठ्यपुस्तक पर आधारित माध्यमिक शाला में कक्षा छठवीं विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 01 दिसंबर से 05 दिसंबर तक शा हाई स्कूल डाडगांव व हा से स्कूल बालक लुण्ड्रा में सम्पन्न हुआ।इस प्रशिक्षण में विकास खंड लुण्ड्रा के लगभग 53 शिक्षकों ने विज्ञान और 60 से अधिक ने सामाजिक विज्ञान का प्रशिक्षण लिए।

जिसमे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP 2020 के अनुसार पुराने रटने की विधि के स्थान पर बच्चों का कौशल विकास और स्वयं करके सीखने का महत्व दिया गया,इसी क्रम में बच्चों में कौशल विकास हेतु ब्लूम टेक्सोनोमी पद्यति जिसमे ज्ञान-बोध-अनुप्रयोग-विश्लेषण- मूल्यांकन का प्रयोग किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य पाठ्यपुस्तक में किये गए बदलाव से शिक्षकों को गहराई से परिचय कराना था,तथा सतत व्यापक मूल्यांकन के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी देना।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनीष कुमार जी ने कहा कि यह प्रशिक्षण समय की मांग है सभी शिक्षक इन बदलाओ को प्रभावी ढंग से कक्षा में लागू कर सकें,सहा विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जय प्रकाश गुप्ता जी ने कहा कि नई शिक्षा नीति आने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा व शिक्षक अपने दायित्वो का पालन कर बच्चों को आगे बढ़ाने में मदद करें,कार्यशाला विकास खंड श्रोत समन्वयक के श्री अजय सिंह जी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यशाला से शिक्षकों को शिक्षण सामग्री को समझने व छात्रों को बेहतर ढंग से पढ़ाने में मदद मिलेगी ।
कार्यशाला को सम्पन्न कराने में सचिन महतो,नागेश देवांगन, अनामिका शुक्ला, राजाराम मरावी,फूलकिशोर पैकरा,अनुज कुमार सी ए सी सोनू नाग,सुरेंद्र केशर,अरविंद राठौर जी की मुख्य भूमिका रही।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com

और पढ़ें

error: Content is protected !!