परीक्षा के सफल संचालन हेतु उड़नदस्ता दल एवं पर्यवेक्षक नियुक्त
कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/ गिरधर कुमार/सरगुजा/छत्तीसगढ़:-
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जल संसाधन विभाग अंतर्गत आयोजित अमीन भर्ती परीक्षा 2025, 07 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सुचारू, पारदर्शी और व्यवस्थित संचालन के लिए कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने उड़नदस्ता दल एवं पर्यवेक्षकों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्टर भोसकर ने व्यापमं की परीक्षा गाइडलाइन से अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि अभ्यर्थियों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए, प्रवेश से पहले पूरी जांच सुनिश्चित की जाए और समय का कड़ाई से पालन हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पूर्ण सतर्कता के साथ दायित्वों का निर्वहन करें।
नोडल अधिकारी श्री रामराज सिंह ने पर्यवेक्षक एवं उड़नदस्ता दल को जिम्मेदारियां सौंपीं और व्यापमं द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का कठोरता से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिले में अमीन परीक्षा हेतु 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 18,779 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा दोपहर 12ः00 बजे से 2ः15 बजे तक आयोजित होगी।
परीक्षार्थियों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश
परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुंचे, ताकि फ्रिस्किंग एवं सत्यापन किया जा सके। सुबह 11ः30 बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा दें। काला, गहरा नीला, गहरा हरा, जामुनी, मैरून, बैंगनी एवं गहरा चॉकलेटी रंग वर्जित होगा। केवल साधारण स्वेटर की अनुमति, जांच के समय स्वेटर उतारना अनिवार्य।
धार्मिक/सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना आवश्यक। फुटवियर में केवल चप्पल, कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, बेल्ट, स्कार्फ, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित।
अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्रवाई और अभ्यर्थिता समाप्त की जाएगी। परीक्षार्थी केवल नीले या काले बॉल पेन के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करें।
जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा एवं व्यवस्था के कड़े उपाय सुनिश्चित किए हैं ताकि अमीन भर्ती परीक्षा का संचालन पूर्ण पारदर्शिता और व्यवस्थित तरीके से किया जा सके।
Author: gatimanexpress24news
गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com







