गतिमान एक्सप्रेस 25 न्यूज/गिरधर कुमार/सरगुजा:-
जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन कमिश्नर सरगुजा डॉ दिनेश कुमार झा की अध्यक्षता में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ- सरगुजा के जिला पदाधिकारियों एवं ब्लॉक सचिवों की जिले में पहली बार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई ।

एजेंडावार चर्चा में तृतीय सोपान शिविर, स्काउटर गाइडर बेसिक प्रशिक्षण शिविर, राष्ट्रीय रोवर रेंजर जम्बूरी बालोद, राज्य पुरुस्कारो में स्काउट गाइड की सहभागिता, जिला एवं ब्लॉक् के कार्यक्रमो की रूप रेखा , जिला पदाधिकारी ब्लॉक सचिवों के कार्यो की जानकारी, अंशदान पंजीयन राशि की जानकारी आदि विषयों पर वृहद रूप से हुई गहन चर्चा, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सारी विषयों पर पूर्ण रूप से बेहतर कार्य करने हेतु जिला संघ के पदाधिकारियों को दी अपनी सहर्ष मंजूरी साथ ही स्काउटिंग गतिविधियों के हर क्षेत्र में सहयोग हेतु किया आश्वस्त, बैठक में7 जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि स्काउटिंग एवं गाइडिंग को विद्यालय स्तर से लेकर ब्लॉक एवं जिले स्तर तक अन्य विद्यार्थियों के लिये एक रोल मॉडल की तरह बनाना है ताकि हर कोई इससे स्वयं जुडने को प्रेरित हो ।


इस बैठक में जिला संघ सचिव महेंद्र सिंह, सह सचिव रेशमा लकड़ा, प्रभारी सचिव एस के सिसादरी, प्रशिक्षक मनीष गुप्ता, पुष्पिका मिंज, ब्लॉक सचिव बतौली मनीषा तिर्की, लुंड्रा सचिव प्रिंसिपल कुजूर, सीतापुर सचिव अनुप्रेमा भगत, उदयपुर सचिव शीतल जायसवाल, राष्ट्रपति रोवर विवेक सोनी व सीनियर रोवर आकाश मुड़ा रहे शामिल, बैठक का संचालन जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया ।
Author: gatimanexpress24news
गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com






