गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज पर उक्त समाचार वीडियो के रूप में देखे…..
https://youtube.com/@girdhar_kumar?si=2WZ-jmg80eJpC3nA
https://youtu.be/hTNoqXiBa70?si=z1cWMZNfSJtKYlqV
गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/धौरपुर/सरगुजा:-
कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत जिले में जिलाध्यक्ष पद के चयन को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक राजेश ठाकुर सोमवार को सरगुजा जिले के धौरपुर दौरे पर पहुंचे। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और नारों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
पर्यवेक्षक ठाकुर के आगमन के साथ ही जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। कार्यालय में कार्यकर्ताओं, ब्लॉक अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर संगठन की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जा रही है । साथ ही, जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदारों से व्यक्तिगत रूप से रायशुमारी भी करेंगे।

राजेश ठाकुर ने मीडिया से चर्चा में कहा, “पार्टी हाईकमान के निर्देश पर हम प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। सरगुजा में भी सभी कार्यकर्ताओं की राय लेकर एकजुटता और संगठन को मजबूत करने की दिशा में रिपोर्ट तैयार की जाएगी।”
बताया जा रहा है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए कई वरिष्ठ नेताओं ने दावेदारी की है। ऐसे में पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश नेतृत्व द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
कांग्रेसजनों का मानना है कि नया जिलाध्यक्ष संगठन में नई ऊर्जा और गति का संचार करेगा। कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि हम ऐसे व्यक्ति को जिलाध्यक्ष के रूप में देखना चाहते है जो पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को समान रूप से बिना किसी भेदभाव के देखे ।
रघुनाथपुर लुंड्रा चौक में कॉंग्रेसी कार्यकर्ताओं का उमड़ा भीड़
राष्ट्रीय पर्यवेक्षक राजेश ठाकुर के धौरपुर आगमन की सूचना जब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुई तो सोमवार के दोपहर से ही लुंड्रा व रघुनाथपुर लुंड्रा चौक में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी । लगभग 3 से 4 घंटे के लंबे अंतराल के4555T बाद जब राष्ट्रीय पर्यवेक्षक व उनका काफिला जब लुंड्रा चौक पहुँचा तो राष्ट्रीय पर्यवेक्षक का आतिशबाजियों के बीच बड़े ही गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस दरमियान राहुल गांधी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के जमकर कार्यकर्ताओं द्वारा नारा लगाये गए । राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के साथ ही अन्य क्षेत्रों के विधायक व अन्य पदाधिकारी भी उक्त काफिला में शामिल रहे ।


Author: gatimanexpress24news
गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com





