बिना वारंट आधी रात पुलिस की दबिश — बुलंद छत्तीसगढ़ के संपादक मनोज पांडे के घर जबरन घुसी पुलिस, महिलाओं से बदसलूकी, CCTV से छेड़छाड़ का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/रायपुर:-

बुलंद छत्तीसगढ़ समाचार पोर्टल के संपादक मनोज पांडे के घर 10 अक्टूबर की आधी रात पुलिस की दबिश ने सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि रात करीब 1 बजे कई गाड़ियों में सवार पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे और बिना किसी सर्च वारंट के जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गए।

घटना के वक्त घर पर मनोज पांडे की पत्नी और उनकी दो बेटियां ही मौजूद थीं। परिजनों के अनुसार, पुलिस वालों ने दरवाजा खुलवाने के लिए जोर-जोर से गेट पीटना शुरू कर दिया और कहा — “आपके पापा को बुलाओ, हम उनसे बात करने आए हैं। जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक संजीव तिवारी वाला वीडियो नहीं देखा क्या?”

परिजनों का कहना है कि पुलिस कर्मियों को मनोज पांडे का नाम तक ठीक से नहीं पता था। जब उनकी बेटी ने बताया कि पिता घर पर नहीं हैं और सुबह आने को कहा, तब भी पुलिस नहीं मानी। धमकी देते हुए कहा —“गेट नहीं खोला तो हम तोड़ देंगे।”

थोड़ी देर बाद पुलिस ने मशीन से ताला तोड़ दिया और जबरन घर में घुस गई। उस दौरान घर में कोई पुरुष मौजूद नहीं था, सिर्फ महिलाएं और छोटी बच्चियां थीं। ताला तोड़ने के दौरान मनोज पांडे की पत्नी और बेटी को चोटें भी आईं।

परिवार ने आरोप लगाया कि 12 से 15 पुलिसकर्मी घर में घुसे, जिनमें से कई यूनिफॉर्म में नहीं थे और कुछ के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। घर में घुसने के बाद उन्होंने CCTV DVR से छेड़छाड़ की, अलमारियां खोलीं, कमरों में तलाशी ली और महिलाओं से बदसलूकी की।

पत्नी ने जब विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें धक्का-मुक्की कर दी, चूड़ियां तोड़ दीं और कहा —“हम ऐसे ही काम करते हैं, वारंट-नोटिस की बात मत करो।”

इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी ऊपरी मंजिल पर किराए में रहने वाली लड़कियों के कमरे में भी घुस गए और वहां की भी तलाशी ली। यह पूरी कार्रवाई करीब ढाई घंटे तक चलती रही।

रात करीब 3:30 बजे पुलिसकर्मी लौटे, लेकिन जाते-जाते धमकी दे गए —

“सुबह फिर आएंगे, रायपुर की पूरी पुलिस लेकर।”

घटना के बाद परिवार दहशत में है। परिजन सवाल उठा रहे हैं कि बिना वारंट, बिना महिला पुलिसकर्मी और बिना स्पष्ट कारण के आधी रात को इस तरह की कार्रवाई कानून की कौन सी प्रक्रिया के तहत की जा सकती है।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!