लापरवाही ने ली युवक की जान,लालमाटी चेन्द्रा में जंगली हाथियों ने युवक को कुचलकर मार डाला…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अब खबरें पढ़े भी और देखें भी इस खबर को यूट्यूब में देखने हेतु नीचे दिए गए लिंक को टच करें….

https://youtu.be/hyJ9AjlPb_g?si=Q1Z5Rk9gfU9M-AaS

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/लालमाटी चेन्द्रा/सरगुजा:-

सरगुजा जिला के वन परिक्षेत्र लुंड्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लालमाटी चेन्द्रा चम्पा नाला ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के समीप जंगली हाथी को पास से देखना युवक को भारी पड़ गया व युवक की लापरवाही अंतिम लापरवाही बन गई। युवक की लापरवाही ने उसकी जान ले ली ।

उक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा जिला के वन परिक्षेत्र लुंड्रा में विगत कुछ दिनों से 25 जंगली हाथियों की आमदरफ्त तेज हो चुकी है । जंगली हाथी भूख व प्यास से व्याकुल होकर रहवासी क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों की ओर कूच कर रहे है । तेजी से जंगल का नष्ट होना व हाथियों के पर्याप्त चारापानी के कमी के कारण हाथी रहवासी क्षेत्रों में भोजन की तलाश में विचरण कर रहे है । करदोनी के जंगलों में बीती शुक्रवार शनिवार उक्त जंगल में जंगली हाथियों को विचरण करते हुवे पाया गया था । उक्त दल को बीती रात्रि लालमाटी चेन्द्रा ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल चम्पा नाला के करीब विचरण करते व मक्का व अन्य फसलों को खाते हुवे देखा गया था ।

आज सुबह से ही आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणजनों को जब 25 जंगली हाथियों के लालमाटी चेन्द्रा क्षेत्र में विचरण की जानकारी प्राप्त हुई तो जंगली हाथियों को देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा ।

25 हाथियों में से कई नन्हे शावक थे चारो ओर से हाथियों को ग्रामीणों द्वारा घेरे जाने,शोरगुल करने व पटाखा फोड़ने से हाथी काफी आक्रोशित हो चुके थे व इधर उधर दौड़ते व भागते हुवे नजर आये ।

जिसके मद्देनजर वन अमला द्वारा बार बार हाथियों से दूरी बनाए रखने व हाथियों के नजदीक न जाने संबंधित मुनादी माइक व लाउडस्पीकर के माध्यम से कर रहे थे किंतु हाथियों को पास से देखने की उत्सुकता व वीडियो फोटो बनाने के लिए ग्रामीणजन हाथियों के काफी करीब जा रहे थे ।

झाड़ीनुमा पुटुस में छिपकर राजकुमार नाईक पिता चंदू नाईक उम्र 22 वर्ष निवासी भोपाल जंगली हाथियों को पास से देख रहा था। हाथियों का दल आगे जाने के बाद अचानक ही पीछे मुड़ा व पुटुस झाड़ी में छिपे राजकुमार नाईक को चारों ओर से घेरकर हमला कर दिया सूड़ से पकड़कर पैर से कुचलने से उक्त युवक की मौत हो गई । हाथियों के कुचलने से शव क्षत विक्षत था जिसे जंगली हाथियों के दूर भागने के पश्चात शव का पोस्टमार्टम करने हेतु ले जाया गया । बार बार वन विभाग द्वारा मना किये जाने के बाद भी वन अमला के निर्देशों की अनदेखी करने से युवक की जान चली गई ।

डर व खौफ के साये मेंजीने को मजबूर है क्षेत्रवासी

इन दिनों सरगुजा जिला के वन परिक्षेत्र लुंड्रा अंतर्गत ग्राम लालमाटी व आसपास के क्षेत्रों में 25 जंगली हाथियों के विचरण करने से ग्रामीण मशाल जलाकर रतजगा करने को मजबूर है । एक ओर जहाँ घरों को हाथियों के द्वारा तोड़ें जाने की चिंता है तो वही दूसरी ओर जंगली हाथियों से परिवार व फसलों के सुरक्षा की चिंता सता रही है । जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीणजन डर व खौफ के साये में जीवन यापन करने को मजबूर है। ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि जंगली हाथियों के आने से उनका काम प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि “सुबह काम करें या रात भर हाथी भगाये…..

वन विभाग द्वारा शासन के निर्देशानुसार मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि 25,000 रुपए प्रदान की गई

वन विभाग द्वारा शासन के निर्देशानुसार मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि 25,000 रुपए प्रदान की गई है। साथ ही आसपास के गांवों में हाथियों की उपस्थिति की जानकारी लगातार दी जा रही है तथा लोगों को जंगली हाथियों से दूरी बनाए रखने हेतु व्यापक जनजागरूकता और प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि जंगली हाथी या अन्य वन्यजीवों के नजदीक न जाएं, उनके साथ फोटो या वीडियो लेने का प्रयास न करें। यह न केवल खतरनाक है बल्कि जीवन के लिए भी जोखिम भरा हो सकता है।
सरगुजा वनमंडल द्वारा जंगली हाथियों की गतिविधियों की नियमित निगरानी की जा रही है और स्थानीय ग्रामीणों को समय-समय पर सचेत किया जा रहा है ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!