कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन से संबंधित आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर होंगी उपलब्ध
गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/लुंड्रा/अम्बिकापुर:-
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले के लुंड्रा ब्लॉक में इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर (IFC) परियोजना के तहत ग्राम उदारी और जमड़ी में आजीविका सेवा केंद्र का आज शुभारंभ किया गया। इस परियोजना में कुल 12 ग्राम शामिल हैं।







इस अवसर पर कलेक्टर श्री विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, सरपंच , उपसरपंच एवं बड़ी संख्या स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं। उन्होंने सामुहिक रुप से फीता काटकर आजीविका सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। साथ ही स्व सहायता समूह की दीदियों को पशु सखी किट प्रदान एवं मत्स्य बीज का वितरण किया गया।
इस आजीविका सेवा केंद्र के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन से संबंधित सभी आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। इन केंद्रों पर सब्जी बीज, पशुओं के लिए टीकाकरण, मत्स्य पालन हेतु चारा, बीज व अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस सेवा केंद्र का उद्देश्य ग्रामीणों की आय वृद्धि एवं आजीविका संवर्धन करना है।
इस दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने कहा कि आजीविका सेवा केंद्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कृषि प्रणाली से जुड़े इन सेवा केंद्रों के माध्यम से किसानों और पशुपालकों को वैज्ञानिक तकनीक, प्रशिक्षण और संसाधन मिलने से उत्पादन बढ़ेगा और आमदनी में सुधार होगा।
जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े ये केंद्र आत्मनिर्भर गांव बनाने की दिशा में सार्थक कदम हैं। इससे न केवल किसानों को लाभ होगा बल्कि स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को भी आर्थिक मजबूती मिलेगी।
इस दौरान लूण्ड्रा जनपद पंचायत सीईओ सुश्री प्रीति भगत, डीपीएम श्री राहुल मिश्रा, NRLM BPM ऋतुराज गुप्ता,उदारी और जमड़ी के सरपंच, एंकर ज्योति तिवारी सहित 4 ब्लाक के IFC एंकर, तकनीकी सहयोग एजेंसी प्रदान के जिला प्ररिनिधि विकास टण्डन उपस्थित रहे स्व-सहायता समूह की दीदियां, किसान और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Author: gatimanexpress24news
मुख्य संपादक:-गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com
