’आवास दिवस’ पर आवास मेला एवं गृह प्रवेश समारोह का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

265 हितग्राहियों का नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश, 165 को स्वीकृति पत्र एवं भवन अनुज्ञा प्रदान किया

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से नवनिर्मित आवास हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/अम्बिकापुर:-

  नगर पालिक निगम अंम्बिकापुर में ‘आवास दिवस’ के अवसर पर कम्पनी बाजार स्थित सरगुजा सदन में आवास मेला एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) यू. 2.0 के अंतर्गत 4 सितंबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे व्यापक जन-जागरूकता अभियान ‘अंगीकार 2025’ के अंतर्गत संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से कराया गृह प्रवेश
इस अवसर पर बीएलसी घटक के 265 हितग्राहियों को नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश कराया गया तथा 165 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं भवन अनुज्ञा प्रदान की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ एवं वितरण माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लूण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है। शासन की मंशा है कि योजना का लाभ ज़रूरतमंद परिवारों तक पहुँचे और आमजन के जीवन में स्थायी परिवर्तन आए।

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित वशिष्ठ अतिथि राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच  और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन का परिणाम है कि आज सबका  पक्का मकान तैयार हुआ है

मेले में लगी योजनाओं की प्रदर्शनी

आवास मेले में विभिन्न योजनाओं से संबंधित सूचना स्टॉल और हेल्प डेस्क लगाए गए। इनमें ऋण मेला, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ्य शिविर,प्रधानमंत्री सूर्यघर/मुफ्त बिजली योजना, सूचना प्रसार पटल एवं सत्यापन केंद्र शामिल रहे। स्टॉलों के माध्यम से लगभग 400 नए हितग्राहियों को आवेदन व सत्यापन कर लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया गया।

अंगीकार 2025 अभियान का उद्देश्य
‘अंगीकार 2025’ अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) यू. 2.0 के बारे में व्यापक जन-जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही, नए आवेदनों का शीघ्र सत्यापन, स्वीकृत आवासों का त्वरित निर्माण व पूर्णता सुनिश्चित करना, तथा समुदाय आधारित सक्रिय भागीदारी और विभिन्न योजनाओं के बीच समन्वय को सुदृढ़ करना है। इस अभियान के अंतर्गत क्रेडिट रिस्क गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर लो इनकम हाउसिंग (CRGFTLIH) योजना के बारे में भी जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों को विधायक श्री प्रबोध मिंज ने स्वच्छता का शपथ दिलाया, साथ ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए स्वच्छताग्राही दीदीयों की इलेक्ट्रिक व्हीकल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी, निगम आयुक्त श्री डी.एन. कश्यप, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी, निगम के अधिकारी-कर्मचारी, सीएलटीसी टीम एवं सर्वेयर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों में दिखा उत्साह
गृह प्रवेश पाकर लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री व शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि अब उन्हें अपने पक्के और सुरक्षित घर का सपना साकार होते दिख रहा है।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

मुख्य संपादक:-गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!