गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/अम्बिकापुर:-
रजत जयंती महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में सोमवार को कन्या स्कूल परिसर शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न केंद्र में निःशुल्क श्रमवीर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग अम्बिकापुर एवं मोबाईल मेडिकल यूनिट-2 के कर्मचारियों द्वारा कुल 216 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं जांच कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया।


श्रम पदाधिकारी श्री नितेश विश्वकर्मा के द्वारा जानकारी दी गई कि श्रम विभाग सरगुजा के द्वारा श्रमायुक्त कार्यालय छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रकार के श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन एवं दवा वितरण की व्यवस्था निःशुल्क की गई थी।


इस अवसर पर श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए लाभ लेने प्रेरित किया गया। विभाग द्वारा शिविर स्थल पर 35 श्रमिक पंजीयन, 15 नवीनीकरण एवं 12 योजनाओं का आवेदन लिया गया। इस दौरान श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक श्री जगदीश नेटी, अलोक भगत, राजेश पाण्डेय, जयंत दास तथा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Author: gatimanexpress24news
मुख्य संपादक:-गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com
