अंबिकापुर में 90 यूनिट रक्त संग्रहित
गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/अम्बिकापुर:-
लगभग 60 वर्ष पुरानी धार्मिक एवं सामाजिक संस्था तेरापंथ युवक परिषद ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित मेगा ब्लड ड्राइव के तहत बड़े उत्साह के साथ रक्तदान शिविर आयोजित किए। संस्था पिछले पंद्रह वर्षों से प्रतिवर्ष 17 सितंबर को पूरे देश में एक साथ रक्तदान अभियान चलाती आ रही है। परिषद ने पूर्व में एक ही दिन में 1 लाख यूनिट रक्त संग्रह कर देश-विदेश में कीर्तिमान स्थापित किया था; इस वर्ष अपनी 60वीं वर्षगाँठ-अमृत महोत्सव पर संस्था ने 3 लाख यूनिट रक्त संग्रह का महात्कालिक लक्ष्य रखा है।





संस्था ने सूचित किया कि इस राष्ट्रीय अभियान का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर संबोधन के माध्यम से किया। अंबिकापुर में इस अवसर पर स्थानीय स्तर पर चार स्थानों पर शिविर लगाए गए — जैन मंदिर चोपड़ापरा (चौपाटी के पास), सरस्वती महाविद्यालय (सुभाष नगर), सरकारी अस्पताल परिसर तथा उदयपुर — जहाँ समग्र रूप से 90 यूनिट रक्तदान सफलतापूर्वक एकत्रित हुए।
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ प्रातः 8:45 पर मंगलाचरण से किया गया। आयोजन में स्थानीय प्रशासन व समाज के निर्वाचित नेताओं की उपस्थिति रही; कैबिनेट मंत्री श्री राजेश अग्रवाल भी स्वयं कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे और उन्होंने आयोजन की देखरेख करके रक्तदाताओं व आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन न केवल संस्थागत गौरव का था बल्कि मानवीय सेवा व सामाजिक जिम्मेदारी का एक संदेश भी है। सभा अध्यक्ष श्री मनोज कुमार डागा एवं युवक परिषद अध्यक्ष रंजीत मालू ने कहा कि रक्तदान अभियान का उद्देश्य जीवनरक्षक रक्त का संग्रह कर अस्पतालों व आपात स्थितियों में रक्त की कमी को शांत करने में योगदान देना है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों — युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों — से इस सेवा को आगे बढ़ाने की अपील की।
इस महाअभियान में तेरापंथी सभा, युवक परिषद, अणुव्रत समिति, दिगंबर सभा एवं महिला मंडल सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवकों ने सहयोग दिया। आयोजकों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर रक्तदान के साथ-साथ रक्तदान की जागरूकता व दाता पंजीकरण पर भी विशेष जोर दिया गया।
तेरापंथ युवक परिषद की पहल ने बार-बार यह साबित किया है कि धर्म, त्याग और समाजसेवा का समन्वय बड़े पैमाने पर सामाजिक परिवर्तन ला सकता है। समिति का कहना है कि 3 लाख यूनिट के लक्ष्य के लिए यह केवल आरम्भ है — संस्था अगले दिनों और क्षेत्रों में भी व्यापक समन्वय कर राष्ट्रीय लक्ष्य प्राप्त करने की रणनीति पर कार्य कर रही है।
सभा अध्यक्ष श्री मनोज कुमार डागा एवं युवक परिषद अध्यक्ष रंजीत मालू ने अंत में आयोजकों ने सार्वजनिक अपील की जो लोग चिकित्सा योग्यता रखते हैं वे आगामी शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर इस मानवता के अभियान को सफल बनायें क्योंकि हर एक यूनिट रक्त किसी के जीवन के लिए निर्णायक हो सकता है।
इस महाअभियान में तेरापंथी सभा, युवक परिषद, अणुव्रत समिति, दिगंबर सभा एवं महिला मंडल सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवकों ने सहयोग दिया।

Author: gatimanexpress24news
मुख्य संपादक:-गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com
