स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान” का हुआ शुभारंभ, महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर विशेष फोकस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/अम्बिकापुर :-

भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान” का शुभारंभ जिले में किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ्य सेवाएं, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन और टीबी मुक्त भारत को गति प्रदान करना है।

जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा अंबिकापुर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दिव्या सिसोदिया और श्रीमती पायल सिंह तोमर की उपस्थिति में किया गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखनपुर में प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री राजेश अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंत्री श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि “नारी स्वास्थ्य केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज के स्वास्थ्य से जुड़ा है। स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त राष्ट्र का आधार है।” उन्होंने महिलाओं को संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच, महावारी स्वच्छता, प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल पर विशेष ध्यान देने की अपील की। साथ ही वे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के वर्चुअल कार्यक्रम से भी जुड़े।

श्रीमती दिव्या सिसोदिया ने कहा कि “स्वस्थ नारी-सशक्त नारी” का नारा महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरित करेगा। वहीं श्रीमती पायल सिंह तोमर ने कहा कि स्वस्थ नारी ही शिक्षा, रोजगार और समाजसेवा में सक्रिय रहकर पूरे परिवार को सशक्त बना सकती है। उन्होंने महिलाओं से संतुलित आहार लेने, नियमित व्यायाम करने और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. पी.एस. मार्को ने बताया कि महिला का स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की प्रगति की नींव है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, जननी सुरक्षा योजना, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच, गर्भनिरोधक साधनों का विकल्प, किशोरियों में मासिक धर्म स्वच्छता पर परामर्श, एनीमिया की रोकथाम और प्रबंधन, राष्ट्रीय सिकल सेल मिशन और टीबी मुक्त भारत जैसे विषयों पर कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आर्थो के 15 मरीज,शिशु स्वास्थ्य के 40 मरीज,मातृत्व स्वास्थ्य से 35 महिलाएं, अन्य 35 मरीज को निःशुल्क दवाइयां वितरित एवं परामर्श दिया गया।

इसके अलावा उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा महिलाओं और किशोरियों को निःशुल्क सैनिटरी पैड वितरित किए गए और उन्हें मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही टीबी मरीजों को पोषण आहार तथा भर्ती मरीजों को फल वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर डीपीएम डॉ. पुष्पेंद्र राम, संस्था प्रभारी डॉ. शीला नेता, डॉ. सीमा तिग्गा, श्री धनेश प्रताप, श्री मनोज कंसारी, श्री निरंजन राय, श्री कैलास ठाकुर, श्री मनीष सिंह, श्री भूपेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और आमजन उपस्थित रहे।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

मुख्य संपादक:-गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!