प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर सरगुजा में सेवा पर्व वन महोत्सव का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंत्री, विधायक, कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसएसपी सहित ग्रामीण जनों ने एक पेड़ मां के नाम किया वृक्षारोपण

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज़/अम्बिकापुर:-

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सरगुजा वन विभाग द्वारा साड़बार वन स्मृति वाटिका में सेवा पर्व वन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत वृहद रुप में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे। उनके साथ लूण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर, जिला पंचायत सदस्य एवं वन समिति सदस्य श्री विजय अग्रवाल, निगम पार्षद श्री आलोक दुबे, श्री दीपक यादव, जनपद सदस्य सरिता मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में सरपंच व ग्रामीणजन शामिल हुए।

वहीं सरगुजा कमिश्नर श्री नरेन्द्र दुग्गा, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, डीएफओ श्री अभिषेक जोगावत सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।

पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच से महिलाओं का सम्मान बढ़ा है, शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं आज गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं।

लूण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज ने कार्यक्रम में कहा कि विश्व के लोकप्रिय नेताओं में शुमार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। गांव-गांव में शौचालय और पक्के मकान बन रहे हैं, बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं।

राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं गांव-गांव तक पहुंच रही हैं। प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान विशेष महत्व रखता है। हम सात दिन तक भूखे रह सकते हैं लेकिन ऑक्सीजन के बिना सात मिनट भी नहीं जी सकते, इसलिए वृक्षारोपण जीवन और आने वाली पीढ़ी के लिए अनिवार्य है।

सेवा पर्व कार्यक्रम में मंत्री, विधायक, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसएसपी, वन विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ जीवन की कामना की

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

मुख्य संपादक:-गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!