वाह रे जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/रामहरी गुप्ता/बलरामपुर:-

अपने ही आदेश को ठेंगा दिखाते हुए मोटी रकम लेकर शिक्षकों का अटैचमेंट किया जा रहा है। विदित हो कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छत्तीसगढ़ के पूरे जिले में पूर्णता सलंगीकरण समाप्त कर दिया गया है किंतु जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर दीनानाथ मिश्र के द्वारा शासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए 4 सितंबर 2025 को व्याख्याता युद्धन प्रसाद जायसवाल मूल पद स्थापना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरतीकला है ।जिसको संलग्नीकारण करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कछिया में प्रभारी प्राचार्य के पद पर संलग्न किया गया है ।

जिला शिक्षा अधिकारी जो कि छत्तीसगढ़ शासन के आदेशों को नहीं मानते हैं और अपने स्वेछारिता पर कायम रहते हैं उन्हें किसी भी शासन -प्रशासन से डर नहीं है वहीं जिला शिक्षा अधिकारी दीनानाथ मिश्र के द्वारा फुलीडूमर संकुल समन्वयक के लिए मोटी रकम लेकर आदेश कर दिया है जो गलत पावर का उपयोग करते हुए विक्रांत कुमार कश्यप को संकुल समन्वयक के पद पर पदस्थ किया गया है । जबकि संकुल फुलीडूमर में पहले से संकुल समन्वयक के पद श्री सुरेश कुमार यागिक पदस्थ हैं। यागिक के ऊपर कोई ठोस आरोप या प्रत्यारोप नही है जबकि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संकुल समन्वयक नियुक्ति करने का अधिकार ही नहीं है।उसके लिए कलेक्टर स्वतंत्र है।

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर दीनानाथ मिश्रा के द्वारा आए दिन स्कूलों का भ्रमण कर निरीक्षण किया जाता है और मोटी रकम शिक्षकों से मांग किया जाता है और जो शिक्षक मोटी रकम नहीं देते हैं उनको किसी भी प्रकार का आरोप लगाकर निलंबित किया जाता है। बलरामपुर जिला शिक्षा अधिकारी दीनानाथ मिश्र के द्वारा पहले भी कई शिक्षकों को मोटी रकम लेकर कलेक्टर का फर्जी अनुमोदन कर अपने ही आदेश में लिखकर संबंधित शिक्षकों को अटैच किया जा रहा है । और कितनों को अटैच किया जा चुका है ।

जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर मिश्र के द्वारा शिक्षकों में गलत पत्राचार किया जाता है कि मैं दिसम्बर 2025 को रिटायर हो जाऊंगा द जिसको जो कराना है करा लो मेरे रहते तक किसी को दिक्कत नहीं होगा ऐसा बोलकर भ्रस्टाचार की बाजार खोलकर बैठा है ।मोटी रकम असूल रहा है ऐसे भ्रष्टाचारी मिश्र के ऊपर पेपर आदि में खबर प्रकाशित होते रहता है ।उसके बारे में जिले के कलेक्टर राजेंद्र कटारा जी तमाशा बिन बनकर बैठे हुए हैं।न तो आज तक संज्ञान लिए कारण क्या है?

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर दीनानाथ मिश्र का चल- अचल संपत्ति का जांच कराया जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी का खुलासा हो सके ।वहीं शिक्षकों में इनके ऊपर रोष व्याप्त है ।


वहीं इस संबंध में संयुक्त संचालक शिक्षा श्री संजय कुमार गुप्ता जी से फोन पर चर्चा किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं अटैचमेंट पर त्वरित जांच करता हूं और गलत जितने कर्मचारी करवाएं हैं उनको ऊपर तथा संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी के ऊपर कार्यवाही हेतु शासन-प्रशासन को प्रस्ताव भेजूंगा,उनके द्वारा बोला गया है।। खैर अब आगे देखने वाली बात होगी कि ऐसे भ्रष्ट जिला शिक्षा अधिकारी के ऊपर दीनानाथ मिश्र के ऊपर क्या कार्रवाई और क्या जांच होती है? और या सादे कागज के पन्ने में सीमट कर रह जाती है आने वाला समय में पता चलेगा ।
इस सम्बन्ध में शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव से दूरभाष से चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि आपने व्हाट्सअप में जो आपने मैसेज किया है उसको मैं देख लिया हूं मैं इसका त्वरित जांच कराता हूँ और दोषियों पर कार्यवाही हेतु DPI को निर्देशित करता हूँ ।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

मुख्य संपादक:-गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!