गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/अम्बिकापुर:-
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) के द्वारा परियोजना अंबिकापुर (ग्रामीण) विकास खण्ड–भफौली,ग्राम बरढोढ़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्र में POCSO एक्ट जागरूकता एवं अनुपालन अभियान कार्यक्रम का आयोजन 11 सितंबर को आयोजित किया गया ।


उक्त कार्यक्रम में छात्राओं और महिलाओं को गुड टच बेड टच, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पास्को एक्ट 2012, बाल विवाह रोकथाम,साइबर सुरक्षा, साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930, सखी वन स्टॉप सेंटर, 181 महिला हेल्प लाइन , स्पॉन्सरशिप योजना, नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सक्षम योजना, ऋण योजना आदि के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मिशन शक्ति से जेंडर विशेषज्ञ नीलमणि एक्का, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ नेहा सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन व अन्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।


Author: gatimanexpress24news
मुख्य संपादक:-गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com
