4 वर्षों से धान बेचने वाले कृषक का धान रकबा इस वर्ष हुआ शून्य

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

कृषक दीपन द्वारा के सी सी लोन की राशि 1 लाख ली गई है,धान विक्रय न कर पाने से लोन का भुगतान करने की कृषक की बढ़ी चिंता

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/रघुनाथपुर:-
सरगुजा जिला के ग्राम लमगांव निवासी दीपन राम पिता दुहन राम वर्ष 2019 से लगातार धान की खेती करता आ रहा है । इस वर्ष भी कृषक दीपन राम के द्वारा धान की खेती की गई थी किन्तु धान विक्रय का रकबा शून्य होने से किसान की चिंता बढ़ गई है । किसान द्वारा बताया गया कि इस वर्ष के सी सी के माध्यम से 1 लाख का लोन कृषक द्वारा लिया गया है । उसे यह उम्मीद थी कि धान की बिक्री कर के सी सी लोन की राशि का भुगतान कृषक द्वारा कर दिया जाएगा लेकिन कृषक के इस वर्ष धान विक्रय का रकबा शून्य किये जाने से कृषक के उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है । कृषक द्वारा बताया गया कि रकबा संशोधन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 है । 3 दिनों के दरमियान 2 दिन छुट्टी होने से किसान काफी चिंतित नजर आ रहा है ।

कृषक दीपन राम

कृषक दीपन राम द्वारा बताया गया कि किसान पंजीयन पोर्टल एग्रिस्टेक में इस वर्ष भी धान बिक्री हेतु कृषक द्वारा पंजीयन कराया गया था,कृषक का पंजीयन होने के बावजूद धान का रकबा इस वर्ष निरंक हो गया ,विगत चार वर्षों से लगभग 28 से 30 क्विंटल धान विक्रय करने की बात कृषक द्वारा कही गई “

रकबा संशोधन हेतु कभी तहसील कार्यालय का चक्कर तो कभी धान खरीदी केंद्र का चक्कर लगाते नजर आ रहे है कृषक

छत्तीसगढ़ में इस वर्ष आदिम जाति सहकारी सेवा समिति में 15 नवंबर 2025 से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारम्भ हो चुकी है जो एक माह पूर्ण होने को है,इस दरमियान कृषकों को धान पंजीयन कराने हेतु खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कृषकों को धान का पंजीयन कराने व रकबा संशोधन कराने हेतु लिंक फैल,सर्वर डाउन जैसे समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । रकबा संशोधन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है,रकबा संशोधन के लिए अब कृषकों के पास कम समय बचा है,रकबा संशोधन हेतु कृषक कभी तहसील कार्यालय तो कभी धान खरीदी केंद्र के चक्कर लगाते देखे जा सकते है ।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com

और पढ़ें

error: Content is protected !!