जिला पंचायत सीईओ के अध्यक्षता में गैस एजेंसी संचालकों की बैठक सम्पन्न
सुशासन तिहार एवं धरती आबा अभियान में प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता से किया जाएगा लाभान्वित
गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/अम्बिकापुर :-
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत जिले में पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरण की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिले के सभी गैस एजेंसी संचालकों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत शेष पात्र परिवारों की पहचान, आवेदन सत्यापन और गैस सिलेंडर वितरण की कार्ययोजना पर समीक्षा की गई। जिला सीईओ श्री अग्रवाल ने सभी एजेंसी संचालकों को निर्देशित किया कि सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों एवं धरती आबा अभियान के अंतर्गत चिन्हित शेष पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता से योजना का लाभ प्रदान किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य ग्रामीण और वंचित वर्ग की महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है ताकि वे धुआँ रहित रसोई का उपयोग कर सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी पात्र हितग्राही को योजना से वंचित न रखा जाए। उन्होंने गैस एजेंसी संचालकों से कहा कि वे पात्र हितग्राहियों के दस्तावेजों का सत्यापन पंचायतों के साथ समन्वय बनाकर वितरण की प्रक्रिया को तेजी से आगे लाएं और लाभ वितरण कार्य में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत वितरण की जानकारी ग्राम पंचायतों में सूचना पट् एवं स्थानीय माध्यमों से सार्वजनिक की जाएगी ताकि कोई पात्र परिवार योजना से वंचित न रह जाए।
शासन द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत पात्र महिलाओं को निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन, गैस चूल्हा और पहली रिफिल प्रदान की जाएगी। यह योजना महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार, स्वास्थ्य सुरक्षा और स्वच्छ ईंधन के उपयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।


Author: gatimanexpress24news
गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com




