गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/लुंड्रा/सरगुजा:-
सरगुजा जिला के लुंड्रा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम करदोनी के जंगलों में इन दिनों 25 हाथियों के दल की आमदरफ्त से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अचानक हाथियों के आगमन से लोग रातभर रतजगा करने को मजबूर हैं और उनके चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही हैं।


वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सूरजपुर वन परिक्षेत्र से 25 हाथियों का दल लुंड्रा क्षेत्र में प्रवेश किया है। लुंड्रा के रेंजर नवोदिन वर्मा ने बताया कि हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही ग्रामीणों को मुनादी के माध्यम से सतर्क किया जा रहा है तथा जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी गई है। हाथी का मूवमेंट वाले क्षेत्रों से ग्रामीणों को खाली कराते हुवे सुरक्षित स्थल पर ग्रामीणों के आश्रय की बात रेंजर लुंड्रा ने कही ।
रेंजर वर्मा ने बताया कि 25 हाथियों के क्षेत्र में विचरण करने से अब तक किसी प्रकार की जानमाल की हानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि, पूर्व में हाथियों की आमदरफ्त से हुई क्षति की मुआवजा राशि से संबंधित रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी गई है। वन अमला द्वारा यह बताया गया है कि 25 हाथियों के दल को सीतापुर वन परिक्षेत्र की ओर जाने की संभावना है ।
फिलहाल, वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे जंगल के आसपास सावधानी बरतें तथा वन विभाग के निर्देशों का पालन करें। जंगली हाथियों से दूरी बनाकर रखे व लाल भड़कीले कपड़े पहनकर पास न जाये ।
Author: gatimanexpress24news
गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com






