गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/बलरामपुर/रामानुजगंज छत्तीसगढ़:–
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक युट्बर पत्रकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना मकान को जेसीबी से तोडने के संबंध में व पुलिस चौकी वाड्रफनगर में लिखित शिकायत हितग्राही राधा देवी के द्वारा दिये गये आवेदन के बाद यूट्बर पत्रकार विजयलाल मरकाम ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान को तोडने वाले ग्राम रजखेता के विजय मिश्रा व गिरजा प्रसाद देवांगन (शिक्षक)के द्वारा हितग्राही के पुत्र विरेन्द्र कुमार को धमकी देकर दबाव बनाने लगे कि आवेदन वापस पुलिस चौकी से नहीं लोगे तो तुम्हारे परिवार वालो को आदिवासी एक्ट में एफआईआर कराकर जेल भेज देंगे तुम लोग क्या कर पाओगे।



एक से डेढ लाख रुपए फेंककर हम लोग बच जायेंगे क्या तुम ये सब कर पाओगे जिसके बाद हितग्राही राधा देवी के बेटे विरेन्द्र कुमार ने वीडियो अपने मोबाइल फोन से बनाकर व्हाट्सएप्प पर वायरल किया तब जाकर युट्बर पत्रकार विजयलाल मरकाम ने एक खबर प्रसारित किया कि हितग्राही के बेटे को दबंगों के द्वारा धमकी दी जा रही है।
यह न्यूज प्रसारित होने के बाद लगातार विजय मिश्रा व गिरिजा प्रसाद देवांगन (शिक्षक)व सरपंच आवेदन वापस लेने की दबाव बनाये और 30तारिख को हितग्राही को पुलिस चौकी वाड्रफनगर में लेजाकर दबाव पुर्वक आवेदन को समझौता के तौर पर वापस कराया गया है।
आवेदन समझौता कराने के बाद विजय मिश्रा के द्वारा युट्बर पत्रकार विजयलाल मरकाम पर लिखित शिकायत किया गया है कि विजयलाल मरकाम पत्रकार ने झुठी खबर व बदनाम करने के नियत से न्यूज प्रसारित किया है लेकिन यह सब मामले को लेकर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक व बलरामपुर कलेक्टर को विरेन्द्र कुमार देवांगन के द्वारा लिखित में पत्रकार युट्बर के खिलाफ झुठा कार्रवाई नहीं करने की मांग किया है ।
यदि पत्रकार युट्बर पत्रकार विजयलाल मरकाम को पुलिस जेल भेजता है तो पुरी परिवार के साथ बलरामपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की भी बात सामने आया है अब देखना यह होगा कि क्या युट्बर पत्रकार विजयलाल मरकाम को न्याय मिलेगा या फिर पुलिस विजयलाल मरकाम मे झूठे एफआईआर दर्ज करेगी क्योंकि पत्रकार को दबंग बोलना कहीं भारी तो नहीं पड़ेगा
Author: gatimanexpress24news
गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com







