गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/लुंड्रा:-
महात्मा गांधी की जयंती पर सरगुजा जिले में गांधी जी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सरगुजा जिला के जनपद पंचायत लुंड्रा के ग्राम पंचायत जमड़ी के सरपंच दिनेश कुमार नागेश पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तुलना रावण से की व अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर रावण व महात्मा गांधी के संवाद संबंधित तस्वीर पोस्ट की जिसमें “एक को राम ने मारा व दूसरे को नाथूराम ने” संबंधित पंक्ति उल्लेखित था ।



इस टिप्पणी को लेकर युवा कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। विधानसभा संयोजक गलेन्द्र यादव के नेतृत्व में इंडियन यूथ कांग्रेस लुंड्रा इकाई ने थाना लुंड्रा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि सरपंच जैसे पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस तरह की टिप्पणी करना अत्यंत निंदनीय है और इससे राष्ट्रवादियों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची है।
युवा कांग्रेस ने थाना प्रभारी से आरोपी सरपंच के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
उक्त संबंध में लुंड्रा थाना प्रभारी रामनारायण पटेल ने युवा कांग्रेस लुंड्रा के उपस्थित पदाधिकारियों को उक्त युवक के खिलाफ उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया है । थाना लुंड्रा ने शिकायत पत्र प्राप्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। उक्त मामला के संबंध में गलेंद्र यादव विधानसभा संयोजक युवा कॉंग्रेस लुंड्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ग्राम पंचायत जमड़ी के सरपंच दिनेश कुमार नागेश द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर महात्मा गांधी की तुलना रावण से किया जाना अत्यंत ही निंदनीय है और हम सभी उक्त मामले की कड़े शब्दों में निंदा व भत्सर्ना करते है ।
उक्त मामला के संबंध में कार्यवाही हेतु युवा कांग्रेस लुंड्रा के विधानसभा संयोजक गलेंद्र यादव के लेटर पेड के माध्यम से थाना प्रभारी लुंड्रा को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई । ज्ञापन सौंपने वालों में युवा कॉंग्रेस लुंड्रा के सदस्य जितेंद्र पटेल,पप्पू खान,देवसिंह,जयदीप यादव,श्यामकांत ठाकुर,रिजवान अंसारी,प्रतीक प्रजापति,पंकज सिंह,आरिफ खान,शैलेश पैंकरा,रमन पैंकरा,प्रकाश मानिकपुरी उपस्थित रहे ।
Author: gatimanexpress24news
गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com







