गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/सखौली/लुंड्रा:-
सरगुजा जिला के लुंड्रा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सखौली के सरपंच ग्रामवासियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व दो अन्य के द्वारा अवैध रूप से प्राथमिक शाला सखोली के शासकीय भूमि पर कब्जा किये जाने व पंचायत द्वारा उक्त कब्जा को मुक्त कराने संबंधित नोटिस जारी किए जाने पर ग्राम पंचायत सखौली के सरपंच को झूठे मामले में फसाने जैसी धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।

ग्राम पंचायत सखौली के सरपंच,जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों के द्वारा उक्त मामला के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व दो अन्य के खिलाफ अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा किये जाने व झूठे आरोप में फसाने संबंधित मामले को लेकर कलेक्टर सरगुजा विलास भोसकर संदीपान कोजनदर्शन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया व उक्त मामले पर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई । जिस पर कलेक्टर सरगुजा द्वारा कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया ।

ज्ञापन सौंपने के दौरान सरपंच महाबीर राम,उप सरपंच पारस नाथ,पंच शंकर दास,लरंग साय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

Author: gatimanexpress24news
मुख्य संपादक:-गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com
