मामला सूरजपुर जयनगर ग्राम कुंजनगर का…..
आक्रोशित भीड़ द्वारा उक्त घटना के बाद जयनगर थाना के सामने आगजनी,पत्थरबाजी व तोड़फोड़ की घटना
जयनगर थाना में उग्र भीड़ द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया व तोड़ फोड़ किया गया,आक्रोशित भीड़ पर काबू पाने किया गया लाठीचार्ज
उग्र भीड़ द्वारा पुलिस पर किया गया पथराव
गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/जयनगर थाना/सूरजपुर:-
दीवाली से एक दिन पूर्व सूरजपुर जिला के जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम कुंजनगर में बड़े स्तर पर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा दबिश दिए जाने से अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया । पुलिस को देखकर जुवाड़ी स्वयं को पुलिस से बचते बचाते भागने लगे । इसी दरमियान एक जुवाड़ी पुलिस के पीछा करने के दरमियान अचानक ही गहरे कुआ में गिर गया । जिससे उक्त जुवाड़ी की मौत हो गई । जिससे जनआक्रोश प्रारम्भ हो गया । आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा जयनगर थाना में जमकर तोड़फोड़ की गई ।
जयनगर थाना घेराव के दरमियान लाठीचार्ज व पत्थरबाजी की घटना
उक्त घटना के बाद सूरजपुर जिला के जयनगर थाना में ग्रामीणों द्वारा आक्रोशित होकर जमकर हंगामा मचाया गया । जहाँ मृतक के परिजनों के संग भीड़ पर काबू पाने का सूरजपुर जयनगर थाना के प्रयास के बाद उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया । जिससे ग्रामीण और भी उग्र हो उठे और पुलिस पर पथराव कर दिया । पथराव के दरमियान एक ओर जहां पुलिस चोटिल हुवे,वही दूसरी ओर लाठीचार्ज से ग्रामीण भी घायल हुवे । उक्त घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त है ।
जुआरियों पर कार्यवाही: पुलिस छापामारी के दौरान कुएं में डूबने से एक जुआरी की मौत

(प्रतीकात्मक चित्र)
सूरजपुर जयनगर थाना अंतर्गत कुंजनगर में पुलिस ने अवैध जुआ खेलने वालों पर शिकंजा कसने के लिए देर रात छापामारी की। इस दौरान हड़कंप मचने पर कई जुआरी मौके से भागने लगे। भागते समय एक जुआरी कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
Author: gatimanexpress24news
गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com





