स्वदेशी: अर्थव्यवस्था में नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा का मंत्र – विश्व विजय सिंह तोमर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

विधानसभा सम्मेलन “आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी संकल्प” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/रघुनाथपुर/लुंड्रा/सरगुजा:-

सरगुजा जिला के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुर बाजार सैड में 16 अक्टूबर दिन गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा सम्मेलन “आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी संकल्प” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है । आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु समावेशी विकास,नवाचार,स्थिरता सुशासन के मूल मंत्र के आधार पर समाज के हर वर्ग की समृद्धि को सुनिश्चित करना आत्मनिर्भर भारत का मूलमंत्र है । भारत को सामाजिक आर्थिक व तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए २०२० में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी सरकार ने इस पहल को समर्थन देने के लिए एक महत्वपूर्ण वित्तीय प्रोत्साहन की घोषणा की । जिसमें विनिर्माण/ स्वास्थ्य सेवा/ कृषि और डिजिटलीकरण जैसे क्षेत्र शामिल है  ।

कार्यक्रम का प्रारंभ विधायक लुंड्रा श्री प्रबोध मिंज,छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर,प्रदेश युवामंत्री अंकित मिश्रा,जिला महामंत्री विनोद हर्ष,जिला मंत्री वैभव सिंह देव द्वारा भारत माता,श्यामाप्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

कार्यशाला के दरमियान लॉकल फ़ॉर वॉकल, मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया,स्टार्टअप इंडिया,डिजिटल अवसंरचना जैसे अभियान इसी विरासत को आगे बढ़ा रही है । स्वदेशी,स्वभाषा,स्वभूषा तीनों मिलकर  हमें याद दिलाती है कि हमारी शक्ति,हमारी संस्कृति और हमारी उद्योग कुशलता ही हमें आत्म निर्भर भारत की ऊंचाइयों की ओर ले जाएगी ।

देश में स्वदेशी भारतीय वस्तुओं का उत्पादन और खरीद,स्वभाषा(भारतीय भाषा एवं ज्ञान प्रणाली) और स्वभूषा यह तीनों मिलकर विकसित भारत की ओर ले जाते हुवे आत्मनिर्भर भारत की ओर नीव तैयार कर रहे है ।

वैभव सिंह देव(जिला मंत्री):-

जिला मंत्री वैभव सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि जब व्यक्ति का विकास होता है तो परिवार आत्मनिर्भर होता है परिवार की आत्मनिर्भरता के साथ ही कुटुंब जिला व प्रदेश आत्मनिर्भर होता है पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का मानना था कि आर्थिक व्यवस्था स्वदेशी पर आधारित होना चाहिए । जब तक यह स्वदेशी नहीं होगी यह ना तो हमारी स्वतंत्रता की रक्षा कर सकती हैं और ना ही न्याय की गारंटी दे सकती है।

श्रीमती निरूपा सिंह,अध्यक्ष(जिला पंचायत सरगुजा):-

जिला पंचायत अध्यक्ष सरगुजा श्रीमती निरूपा सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि हम ऐसी  स्वदेशी वस्तुओं का क्रय करें जिससे हमारे क्षेत्र के लोग समृद्ध हो । स्वदेशी वस्तुओं की उपयोगिता से क्षेत्र का विकास तो होगा ही क्षेत्र के लोगों का व देश का आर्थिक विकास होगा । उक्त कार्यशाला के दरमियान कृत्रिम दियो व मोमबत्ती की अपेक्षा मिट्टी के दियों से दिवाली में अपने घरों को रोशन करने व लॉकल वस्तु क्रय कर क्षेत्रीय लोगों की आर्थिक समृद्धि पर बल दिया गया ।

विनोद हर्ष (जिला महामंत्री भाजपा):-

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत वॉकल फॉर लॉकल जो इसका मूल तत्व है । उक्त विषय पर लुंड्रा विधानसभा में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया है । हर घर स्वदेशी,घर घर स्वदेशी हमारा मंत्र है हमारा लक्ष्य है और हमारी शक्ति है । स्वराज ने हमें राजनीतिक स्वतंत्रता दी अब हमें स्वदेशी संकल्प से आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी होगी । हमारी स्वतंत्रता तभी सार्थक होगी जब हम आत्मनिर्भर बनेंगे ।

विश्व विजय सिंह तोमर(अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग)

अब स्वदेशी का स्वरूप केवल खादी और दिये तक ही सीमित नहीं है । आज यह ब्रम्होस मिसाइल से लेकर सेमीकंडक्टर तक,भारतीय भाषाओं और ज्ञान परंपराओं से लेकर विश्व स्तरीय वस्तु और शिल्प तक फैल चुका है । स्वदेशी का मतलब सिर्फ भारत में बनी वस्तुओं का प्रयोग करना नहीं है बल्कि यह हमारी अर्थव्यवस्था में नया मूल्य जोड़ने और भारत को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे ले जाने का मंत्र है । यह कोई अलगाववादी सोच नहीं बल्कि स्पष्ठ तौर पर “इंडिया फर्स्ट” की नीति है ।

छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर द्वारा इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा गया कि दीनदयाल जी ने बात कही थी कि भारत देश में हर एक व्यक्ति के अंदर ऐसे चरित्र का निर्माण करें जो अपने अतिरिक्त भी अपने परिवार के अतिरिक्त भी अपने आस पड़ोस,गांव,समाज एवं अपने देश की भी चिंता करे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के कथन हम ऐसे कार्यकर्ताओं का निर्माण करेंगे जो पक्ष भी होंगे और जो विपक्ष भी होंगे । किसी भी पार्टी के कोई हो यदि उनके विचार ठीक है तो ठीक है ।

विचार में यदि देश को तोड़ने की बातें न हो,देश को कांटने की बातें न हो,लोगों को नुकसान पहुंचाने की बाते न हो,जातियों में तोड़ने की बाते न हो ।

भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता को हम जानते है जो भारत माता की सेवा में लगा हुआ है किसी और पार्टी में हो जिसके मन में यह विचार आये की हमें भारत माता की सेवा करनी है और हमको अपने छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आना चाहते है तो भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता सहश्र  स्वागत के लिए तैयार है ।

हमारे देश के युवा सरकारी नौकरी के पीछे न दौड़े अपितु खुद का व्यवसाय करें, व्यवसाय करेंगे तो खुद के साथ ही चार लोगों को जोड़ेंगे और चार लोगों को भी नौकरी देंगे ।

प्रबोध मिंज(विधायक लुंड्रा):-

आज गांव गांव में छोटे उद्योग,स्थानीय उत्पाद और परंपरागत व्यवसाय फिर से सम्मान पा रहे है । भाजपा सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक अपने क्षेत्र में रोजगार का सृजन करे और देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाये ।

भारत देश को अपने आपको आत्मनिर्भर होना है । भारत देश किसी भी देश व शक्ति के आगे न झुके,अपने आपमें इतना सक्षम हो,अपने आपमें इतना निर्भर हो कि अपने आप में चला सके व कर सके व उसी दिशा में भारत को आगे ले जा सके । विदेशी वस्तुओं की उपयोगिता की अपेक्षा देशी वस्तुओं को क्रय कर देश को आर्थिक रूप से सशक्त कर सके ।

इस दौरान स्थानीय सरपंचों के नेतृत्व में 30 लोगों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की । नवीन सदस्यों का स्वागत भाजपा गमछा पहनाकर किया गया ।

विधानसभा सम्मेलन में पांचों मंडल के पदाधिकारियों संग कार्यकर्ता हुवे शामिल

लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुन्नी मंडल,दरिमा मंडल,परसा मंडल,लुंड्रा मंडल व धौरपुर मंडल के पदाधिकारियों संग सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मिलित होकर देश को विकसित,समृद्ध,स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतु स्वदेशी संकल्प “हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी व हम स्वदेशी अपनाएंगे,हम गर्व से कहेंगे यह स्वदेशी है के संकल्प के साथ उक्त कार्यक्रम का समापन किया गया ।

सम्पूर्ण कार्यक्रम के दरमियान मंच संचालन जिला महामंत्री भाजपा विनोद हर्ष,जयंत मिंज,मंडल अध्यक्ष लुंड्रा सतीश जायसवाल के द्वारा किया गया । कार्यक्रम प्रभारी अंकित जायसवाल के द्वारा आत्मनिर्भर भारत के कार्यशाला के संबंध में कार्यकर्ताओं को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान कर सशक्त समृद्ध व विकसित राष्ट्र 2047 के संकल्प पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे:-

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री प्रबोध मिंज विधायक लुण्ड्रा,श्री विश्वविजय सिंह तोमर अध्यक्ष राज्य युवा आयोग छ.ग शासन कार्यक्रम के प्रभारी श्री अंकित जायसवाल जी प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा, श्री विनोद हर्ष जी जिला महामंत्री भाजपा सरगुजा, श्रीमती निरूपा सिंह जी जिला पंचायत अध्यक्ष सरगुजा, श्री देवनारायण यादव जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरगुजा,चंद्रिका यादव  जिला उपाध्यक्ष भाजपा सरगुजा वैभव सिंह देव मंत्री भाजपा सरगुजा , अजाजा मोर्चा के अध्यक्ष धंनराम नागेश ,किसान मोर्चा के अध्यक्ष उमाशंकर उपाध्याय , मंडल अध्यक्ष लुण्ड्रा सतीश जायसवाल,मंडल अध्यक्ष कुन्नी रवि महंत,धौरपुर मंडल अध्यक्ष धौरपुर संजय गुप्ता , मंडल अध्यक्ष दरिमा राजू सिंह  , मंडल अध्यक्ष परसा संतोष जायसवाल, राजेश सोनी, हीरा सिंह टेकाम, विधायक प्रतिनिधि जयंत मिज  रामविचार यादव, महामंत्री भाजपा मंडल लुण्ड्रा दिलीप प्रजापति ,अशोक गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक पावले, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह, सरपंच बसंत खाखा,हीरा यादव, विजय पटेल , जयप्रकाश एक्का, राकेश गुप्ता , मनीष सोनी, रणधीर पटेल, मोची राम , धर्म नागेश एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!