विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर आयोजित जागरूकता एवं टीकाकरण शिविर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जाँच, इलाज और रोकथाम” ही बचाव का एकमात्र रास्ता,10 से 17 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है जन-जागरूकता सप्ताह

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/अम्बिकापुर:-

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे रजत जयंती महोत्सव के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावापारा, अम्बिकापुर में वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर हेपेटाइटिस की जाँच कराई एवं निःशुल्क टीकाकरण का लाभ उठाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, सभापति श्री हरमिन्दर सिंह, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं आमजन की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।

रजत जयंती महोत्सव में स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष फोकस
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी एस मार्को ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर 10 से 17 अक्टूबर 2025 तक पूरे जिले में स्वास्थ्य संबंधी जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें टी.बी. मरीजों की स्क्रीनिंग, हेपेटाइटिस नियंत्रण, मानसिक स्वास्थ्य, बालिका दिवस, अंधत्व निवारण, गैर-संचारी रोग रोकथाम, टीकाकरण, अंगदान, ब्लड बैंक एवं नशा मुक्ति जैसी गतिविधियां शामिल हैं।

महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने किया टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
अम्बिकापुर महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित यह रजत जयंती महोत्सव जनता के स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित यह विशेष शिविर न केवल हेपेटाइटिस की रोकथाम में सहायक होगा, बल्कि आम जनता को “जाँच, इलाज और रोकथाम” के महत्व से भी परिचित कराएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने निकटतम आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिन दीदी या एएनएम से संपर्क कर निःशुल्क टीकाकरण कराएं और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

सभापति श्री हरमिन्दर सिंह ने दी जागरूकता की अपील
निगम सभापति श्री हरमिन्दर सिंह ने कहा कि हेपेटाइटिस बी और सी जैसे वायरल संक्रमण शरीर को बिना किसी लक्षण के नुकसान पहुंचाते रहते हैं, इसलिए इसे “खामोश हत्यारा” भी कहा जाता है। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि वे समय-समय पर जांच कराएं, संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य कराएं और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

 “जांच और उपचार ही है बचाव का रास्ता”

कार्यक्रम में डॉ. राजेश भजगावली ने जानकारी दी कि हेपेटाइटिस ए और बी के खिलाफ प्रभावी टीके उपलब्ध हैं। सरकार द्वारा सभी नवजात शिशुओं को जन्म के तुरंत बाद हेपेटाइटिस बी का टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस सी का इलाज अब अत्यंत प्रभावी एंटीवायरल दवाओं से संभव है, जबकि हेपेटाइटिस बी को भी नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समय पर जाँच, सुरक्षित यौन संबंध, स्वच्छ पानी-भोजन का सेवन और जीवाणुरहित चिकित्सा उपकरणों का उपयोग हेपेटाइटिस के संक्रमण को रोकने में अत्यंत प्रभावी हैं।

इस दौरान डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, डीपीएम डॉ. पुष्पेन्द्र राम, संस्था प्रभारी डॉ. शीला नेताम, सीपीएम डॉ. सीता तिग्गा, डॉ. वर्षा शर्मा, श्रीमती रूबी सोनी, श्री धनेश प्रताप सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!