गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/सरगुजा:-
भारत सरकार ने 07 नवम्बर 2025 से 07 नवम्बर 2026 तक देश भर में वर्षभर चलने वाली स्मारक गतिविधियों के माध्यम से “वंदेमातरम“ के 150 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्षभर चलने वाले विशेष समारोह की औपचारिक शुरुआत की। इसी क्रम में कलेक्टर श्री विलास भोसकर द्वारा जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि प्रतिदिन प्रार्थना में राष्ट्रगीत “वंदेमातरम्“ का गायन अनिवार्य रुप से कराया जाना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश का पालन नहीं किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित संस्था के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित संस्था की होगी। वर्षभर चलने वाले चरणबद्ध कार्यक्रम के आयोजन में प्रथम चरण 07 से 14 नवंबर 2025, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026, तृतीय चरण 07 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ) और चतुर्थ चरण 01 से 07 नवंबर 2026 (समापन सप्ताह) तक होगा।
Author: gatimanexpress24news
गिरधर कुमार(मुख्य संपादक) गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज, नवभारत संवाददाता रघुनाथपुर सरगुजा, ब्यूरो चीफ सरगुजा:-सरगुजा संदेश मोबाइल नंबर:-6261256553 ई मेल-kumargirdhar8@gmail.com







