शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर की स्कूली छात्राएं ताइक्वांडो प्रशिक्षण प्राप्त कर शारीरिक व मानसिक रूप से हो रही है सबल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र 2024-2025 के तहत छात्राओं को ताइक्वांडो व कराटे का दिया जा रहा है प्रशिक्षण
रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर में अध्यनरत 53 छात्राओं को व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर में अध्यनरत 60 छात्रों को ताइक्वांडो का दिया जा रहा है प्रशिक्षण

गिरधर कुमार/गतिमान एक्सप्रेस24 न्यूज/रघुनाथपुर:-


सरगुजा जिला के लुंड्रा विकासखंड अंतर्गत चिन्हांकित विद्यालयों में अध्यनरत पूर्व माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए जा रहे हैं । उक्त प्रशिक्षण के दरमियान ताइक्वांडो प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए काफी उत्साहित व खुश नजर आ रहे है ।

गौरतलब है कि सरगुजा कलेक्टर श्री भोसकर विलास राव संदीपान के दिशा निर्देशानुसार स्कूली छात्राओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त व संबल बनाने के उद्देश्य से लुंड्रा विकासखंड के चिन्हांकित विद्यालयों में ताइक्वांडो प्रशिक्षण रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र 2024 व 2025 के तहत प्रदान किया जा रहा है । 

इसी तारतम्य में लुंड्रा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर के स्कूली छात्राओं को 30 दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है  जिसका उद्देश्य देश की बेटियों को कराटे व ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्रदान कर सशक्त व संबल बनाना है ।

ताइक्वांडो प्रशिक्षक सोनी दिवाकर द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर की कक्षा 9वी व 11वीं की 60 छात्राओं एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर के छठवीं से आठवीं तक की 53 छात्राओं को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।  उक्त प्रशिक्षण के दरमियान छात्राएं उत्साहपूर्वक ताईक्वांडो व आत्म रक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है । प्रतिदिन स्कूली छात्राओं को 40 मिनट ताइक्वांडो/कराटे व आत्म रक्षा का गुर सिखाया जा रहा है । साथ ही छात्राओं को गुड टच व बेड टच संबंधित जानकारियां भी प्रदान किया जा रहा है ।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!