सिकिलमा निवासी 25 वर्षीय विवाहिता की तालाब में मिली लाश,क्षेत्र में सनसनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गिरधर कुमार/गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/रघुनाथपुर:-

लुंड्रा थाना पुलिस चौकी रघुनाथपुर अंतर्गत ग्राम बटवाही स्थित फुठा मुड़ा तालाब में 25 वर्षीय महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । ग्रामीणों द्वारा उक्त घटना की सूचना पुलिस चौकी रघुनाथपुर को दी गई ।

फुठा मुड़ा तालाब बटवाही से कुछ दूरी पर मृतिका का सायकिल पाया गया व तालाब के निकट चप्पल पाया गया । उक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय अनारपति का विवाह वर्ष 2018 में सीतापुर के जामकानी में हुआ था । विवाह के उपरांत उक्त महिला के 2 जुड़वा बच्चे हुवे 1 लड़की व दूसरा लड़का । विवाह के कुछ दिनों पश्चात पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने लगा । जिससे तंग आकर विवाहिता महिला अनारपति द्वारा अपने पति को छोड़कर अपने मायके सिकिलमा में रहती थी व आसपास के क्षेत्रों में निर्मित मकानों में मजदूरी संबंधित कार्य करती थी ।

02 अप्रैल को अनारपति मजदूरी करने नही गई थी । बेटी के घर में होने पर माता पिता दोनों ही काम करने निकल गए । लगभग दोपहर के 11 से 12 बजे के करीब परिजन घर पहुंचे व बेटी अनारपति को घर पर न पाकर पास पड़ौसी के घर घूमने गई होगी यह सोचकर घर आने का इंतजार करने लगे ।

रात्रि में भी अनारपति के घर नहीं आने पर परिजन अपनी बेटी के लिए काफी चिंतित हो गए व आसपास के गाँव के रिश्तेदारों से पूछपरख करने लगे । काफी खोजबीन के बाद भी अनारपति का पता नहीं चला वहीं दूसरी ओर आज ग्राम बटवाही के ग्रामीणों द्वारा बटवाही के फुठा मुड़ा तालाब में 25 वर्षीय महिला के शव तालाब में तैरने की सूचना दी गई । जिस पर पुलिस चौकी रघुनाथपुर व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रघुनाथपुर की उपस्थिति में पंचनामा किया गया ।

प्रथम दृष्टया शव के शरीर में चोट के निशान नहीं नजर आये । जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उक्त महिला की मृत्यु पानी मे डूबने से हुई है । पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है ।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!