गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/सरगुजा:-

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास रायपुर के द्वारा जारी पत्र के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से 01ः00 बजे अपरान्ह तक जिला स्तर पर आयोजित है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फार्म भरने वाले सभी पात्र परीक्षार्थी विभागीय वेबसाईट www.eklavya.cg.nic.in पर विद्यार्थी का आवेदन क्रमांक व विद्यार्थी के पिता का मोबाईल नम्बर अंकित कर 03 अप्रैल 2025 से 20 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। किसी प्रकार की कठिनाई होने पर कलेक्टरेट कैम्पस अंबिकापुर में कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अथवा संबंधित विकासखण्ड के मण्डल संयोजक से सम्पर्क कर सकते हैं।
अम्बिकापुर के मंडल संयोजक का मो. नम्बर 9009627222, लखनपुर के मंडल संयोजक का मो. नम्बर 9753946553, उदयपुर के मंडल संयोजक को मो. नम्बर 9406130942, लुण्ड्रा के मंडल संयोजक का मो. नम्बर 7999566767, बतौली के मंडल संयोजक का मो. नम्बर 7000452965, सीतापुर के मंडल संयोजक का मो. नम्बर 7240825482 एवं मैंनपाट के मंडल संयोजक का मो. नम्बर 9098979738 है।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
