2024-25 के बजट से संबंधित आदेश में बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोण्डागांव, नारायणपुर और कोंटा जिलों के लिए कुल ₹17047.57 लाख की राशि स्वीकृत की गई, लेकिन कोरबा का नाम सूची से गायब रहा…

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/कोरबा:-
कोरबा जिले के ठेकेदार जल जीवन मिशन (हर घर जल) योजना के तहत किए गए कार्यों के भुगतान से वंचित रह गए हैं, जबकि अन्य जिलों में राशि जारी कर दी गई है। मिशन संचालक कार्यालय द्वारा 2024-25 के बजट से संबंधित आदेश में बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोण्डागांव, नारायणपुर और कोंटा जिलों के लिए कुल ₹17047.57 लाख की राशि स्वीकृत की गई, लेकिन कोरबा का नाम सूची से गायब रहा।
कोरबा में क्यों नहीं जारी हुई राशि?
कोरबा के विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता और लापरवाही के कारण ठेकेदारों को बीते 6 महीनों से भुगतान नहीं मिला है। जबकि अन्य जिलों को आवंटित धनराशि से ठेकेदारों को राहत मिली है, कोरबा के ठेकेदार अब भी अपनी बकाया राशि के इंतजार में हैं।
ठेकेदारों में रोष
जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य कर चुके कोरबा के ठेकेदारों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि वे पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, और अब भुगतान में देरी से उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं।
क्या होगी अगली कार्रवाई?
अब यह सवाल उठता है कि आखिर कोरबा को ही इस फंडिंग से क्यों वंचित रखा गया? क्या यह प्रशासनिक लापरवाही है, या फिर कोई अन्य वजह? ठेकेदारों ने सरकार और संबंधित विभागों से जल्द से जल्द समाधान की मांग की है ताकि उन्हें उनका बकाया भुगतान मिल सके।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
