गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/सरगुजा:-

अंबिकापुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक में शहर के विकास और नागरिकों की सुविधा को लेकर कई महत्वपूर्ण और लोकहितकारी फैसले लिए गए। जल संकट से निपटने के लिए निगम ने ठोस कदम उठाए हैं, जिससे आने वाले दिनों में पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैठक में महामाया कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी गई, जिस पर 15 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह कॉरिडोर शहर के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।


इसके अलावा, गणपति धाम में 12 लाख रुपये की लागत से भव्य गेट का निर्माण किया जाएगा, जिससे इस धार्मिक स्थल का स्वरूप और आकर्षण बढ़ेगा। खराब सड़कों को लेकर भी सख्त निर्णय लिया गया है – घटिया सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों का भुगतान रोकने का फैसला किया गया है, जिससे गुणवत्ता से समझौता न हो।
शहर में एक हाईटेक कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण होगा, जिसमें 1000 लोगों की क्षमता होगी, जो शहरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी। गर्मी और बारिश से बचाव के लिए चौक-चौराहों पर शेड बनाए जाएंगे। वहीं, बंद पड़े सभी वॉटर एटीएम को एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है, जिससे नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।
बैठक में एक बड़ा निर्णय गार्बेज कैफे को बंद करने का लिया गया, क्योंकि अब यह केवल कागजों में ही संचालित हो रहा था। ये फैसले अंबिकापुर की तस्वीर बदलने और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने में मील का पत्थर साबित होंगे।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
