गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/सीतापुर:-

आई आई एम परिसर नवा रायपुर में भारतीय प्रबंध संस्थान के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की विधानसभा सदस्यों के लिए पब्लिक लीडरशिप का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित आज किया गया ।
उद्घाटन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष श्री रमन सिंह, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ श्री विष्णु देव साय,नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के साथ समस्त विधायक गण उपस्थित थे ।

रायपुर के आई आई एम परिसर में आयोजित 02 दिवसीय कार्यशाला के दरमियान सभी विधायकों को पब्लिक लीडरशिप के विषय पर जानकारी प्रदान की जाएगी । विधानसभा अध्यक्ष श्री रमन सिंह ने कहा कि जो भी विधानसभा सदस्य हैं वह अपने विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए काम करते हैं,उनसे मिलते हैं,उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं । यहां काफी अनुभवी लीडर के साथ नए लीडर भी हैं ।
हमें समाज के हितों के लिए काम करना है,पुराने लीडरों के अनुभव से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । इस लिए इस पब्लिक लीडरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है
इस कार्यक्रम में सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार टोप्पो जी भी पहुंचे हुए थे और पब्लिक लीडरशिप कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और विधानसभा सदस्यों के साथ मिलकर पब्लिक लीडरशिप कार्यक्रम का हिस्सा बने ।


Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
