ग्राम रघुनाथपुर,सायर राई व बटवाही के ग्रामवासियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हर वर्ष 100 घंटे,हर सप्ताह 02 घंटे स्वच्छता का लिया संकल्प

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/रघुनाथपुर/सरगुजा:-

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सरगुजा मॉडल ग्राम पंचायत विकसित किए जाने के अनुक्रम में सरगुजा जिला के जनपद पंचायत अंबिकापुर, लखनपुर, उदयपुर,लुंड्रा,बतौली,सीतापुर व मैनपाट के कुल 35 ग्रामों का चिन्हांकन मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में किया गया है।

इसी तारतम्य में जनपद पंचायत लुंड्रा के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के प्रांगण में सरपंच रघुनाथपुर बसंत खाखा व उपसरपंच,पंच व सैकड़ों ग्रामवासियों की उपस्थिति में 21 मार्च 2025 को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रचार प्रसार सह जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

उक्त कार्यक्रम के दरमियान उपस्थित सरपंच/उपसरपंच/पंच व ग्रामवासियों को स्वच्छ्ता की शपथ दिलाई गई । उल्लेखित स्वच्छ्ता शपथ का वाचन नरेंद्र कुमार व संतोष गुप्ता के द्वारा कराया गया । उक्त शपथ का दोहराव सरपंच/उपसरपंच/पंच व उपस्थित ग्रामीणों द्वारा किया गया ।

महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी । महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया । अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें ।

मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा । हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा । मैं ना स्वयं गंदगी करूंगा ना किसी और को करने दूंगा । सबसे पहले मैं स्वयं से,मेरे परिवार से,मेरे मोहल्ले से,मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से शुरुआत करूंगा ।

मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो देश स्वच्छ दिखते है उसका कारण यह है कि वहाँ के नागरिक गंदगी नही करते और न ही होने देते है । इस विचार के साथ मैं गांव गाँव और गली गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगा ।

मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ वह अन्य सौ व्यक्तियों से भी करवाऊंगा, वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दे इसके लिए प्रयास करूंगा ।

मुझे मालूम है कि स्वच्छ्ता के लिए बढ़ाया गया मेरा एक एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ करने में मदद करेगा ।

ग्रामीण स्वच्छता चौपाल कार्यक्रम के दरमियान ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,तरल अपशिष्ट प्रबंधन,सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, फीकल स्लज प्रबंधन,प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन,आई ई सी एवं जनजागरूकता के गतिविधि,ओ डी एफ प्लस मॉडल व एम आई एस,अनुबंध,गोबर धन योजना आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई ।

इस दरमियान स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को सफल बनाने एवं गांव को स्वच्छ बनाने में ग्रामीणों की अहम भूमिका पर मंथन करते हुवे सरपंच/उपसरपंच/पंच व ग्रामवासियों से उनका राय लिया गया ।

ग्राम बटवाही में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन जन जागरूकता पखवाड़ाका किया गया आयोजन

ग्राम बटवाही में स्वच्छ भारत मिशन जन जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन 20 मार्च को किया गया । जिसमें मुख्य रूप से जनपद पंचायत लुंड्रा के उपाध्यक्ष कंचन जायसवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश जायसवाल,सरपंच करम साय बटवाही,उपसरपंच बटवाही व समस्त पंच,ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

सरगुजा जिला के 35 ग्रामों में से 1 ग्राम बटवाही के घोषणा पर उपस्थित ग्रामवासियो द्वारा खुशी जाहिर करते हुवे 1 वर्ष में 100 घंटा स्वच्छता में अपनी अहम भूमिका निभाने का संकल्प लेते हुवे अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किये जाने की बात कही गई ।

युवा उपसरपंच बटवाही आशीष यादव द्वारा कहा गया कि गाँव को स्वच्छ बनाना व स्वच्छता के नियमों का पालन करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी व कर्तव्य है । स्वच्छता के इस मुहिम में समस्त ग्रामवासियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया ।

gatimanexpress24news
Author: gatimanexpress24news

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india
error: Content is protected !!