गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/गिरधर कुमार/लखनपुर:-

आदिम जाति सहकारी सेवा समिति से धान समर्थन मूल्य पर बिक्री उपरांत पैसे निकालने के पश्चात अज्ञात बाइक चालक 2 सवार बदमाशों द्वारा ग्रामीण कृषक को लिफ्ट दिया जाना व 500 रुपये का चिल्हर मांगे जाने पर ग्रामीण द्वारा चिल्हर की राशि देने के दरमियान नोटों कस बंडल निकाले जाने के दरमियान ग्रामीण कृषक के नोटों का बंडल जिसमें कुल 30,000 की राशि लूटकर भागे जाने का मामला पुलिस थाना लखनपुर में सामने आया है ।

उक्त घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रेम शंकर पिता रुहिया उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम लवजी जामा निवासी जो 21 मार्च दिन शुक्रवार की दोपहर जिला सहकारी बैंक लखनपुर में ₹30,000 रुपए निकाल कर बाहर निकला ।
बाइक सवार दो बदमाश उसे मोटरसाइकिल में बैठाकर नेशनल हाईवे 130 चंदनई नदी के पास ले गए और उसे ₹500 का फुटकर मांगने लगे । इसी दौरान पॉकेट में रखे 30,000 रुपए लूट लिये ।
ग्रामीण को मोटरसाइकिल में बैठाकर कपड़े में बंधे ईट पत्थर को पकड़ाकर उसे वार्ड क्रमांक 4 तालाब के पास लाकर छोड़ दिया और मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना लखनपुर थाने में दी ।लखनपुर पुलिस जिला सहकारी बैंक पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही और बाइक सवार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है।
गौरतलब है कि वनांचल क्षेत्र से लखनपुर जिला सहकारी बैंक में पैसा निकालने आने वाले भोले भाले किसानों को बदमाश अपना निशाना बना रहे हैं और किसानों को लूटने का कार्य कर रहे हैं।
मेहनत की गाढ़ी कमाई लेने को कृषकों को बैंकों का लगाना पड़ रहा है चक्कर
कृषकों द्वारा बताया गया कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्रों में धान विक्रय हेतु जहां जद्दोजहद करना पड़ता है वही दूसरी ओर मेहनत की गाढ़ी कमाई लेने के लिए भी उन्हें चप्पल घिसने को मजबूर होना पड़ रहा है ।
कृषकों के धान विक्रय की राशि एक मुश्त न देकर बैंको में किश्तों में दिया जा रहा है । कृषकों द्वारा बताया गया कि अन्य बैंकों में पेन कार्ड के आधार पर 50 हजार से अधिक की राशि आसानी से निकाला जा सकता है किन्तु आदिम जाति सहकारी सेवा समिति बैंक में अधिकतम 49 हजार की राशि ही दिया जाता है । जिससे धान विक्रय की राशि 1 लाख 50 हजार या उससे अधिक होने पर उक्त राशि को लेने के लिए कई बार बैंक का चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है ।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
