गिरधर कुमार/गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/लुंड्रा/रघुनाथपुर:–

तहसीलदार लुंड्रा चित्ररेखा चंद्रवंशी व चौकी प्रभारी रघुनाथपुर रामनारायण पटेल द्वारा पुलिस चौकी रघुनाथपुर अंतर्गत समस्त गाँव के सरपंच,उप सरपंच,पंच, चौकीदार व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होली पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण रूप से मनाने हेतु शांति समिति के बैठक का आयोजन आज सायंकाल 04 बजे आयोजित किया गया ।
10वी व 12वी बोर्ड परीक्षा के फलस्वरूप विद्यार्थियों के अध्यापन में व्यवधान उत्पन्न न हो,इस हेतु होली उत्सव में ध्वनि विस्तारक यंत्र डी जे पर पूर्णतः प्रतिबंध व त्यौहार के दरमियान यातायात के नियमों का पालन करने,नशे की हालत में वाहन न चलाने,बाइक पर तीन सवारी न करने व शांतिपूर्ण ढंग से प्रेम और सौहार्दपूर्ण होली उत्सव मनाने की अपील तहसीलदार लुंड्रा द्वारा उपस्थित लोगों से की गई ।




उक्त बैठक में तहसीलदार लुंड्रा चित्ररेखा चन्द्रवंशी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी,शराब और हुड़दंग पर रोक,सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखने, समुदायिक सहयोग,विभिन्न समाजों, धार्मिक संगठनों और मोहल्ला समितियों की भागीदारी,जल और रंग की बर्बादी रोकने के उपाय,सामाजिक सद्भाव,विभिन्न समुदायों के बीच समन्वय और आपसी समझ बढ़ाने के प्रयास व केमिकल युक्त रंगों की अपेक्षा प्राकृतिक रंगों के उपयोग संबंधित विषयों पर चर्चा की गई । तहसीलदार लुंड्रा चित्ररेखा चन्द्रवंशी द्वारा नवपदस्थ सरपंच,पंच व उप सरपंच को जीत की बधाई व होली उत्सव की शुभकामनाएं दी गई ।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
