गिरधर कुमार/गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/रघुनाथपुर:-

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अम्बिकापुर रायगढ़ मार्ग ग्राम दर्रीडीह पंचवटी ढाबा के समीप 11 मार्च की रात्रि लगभग 9:30से 10:30बजे के करीब अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई । उक्त घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शैलेंद्र तिर्की पिता रामु तिर्की निवासी बटवाही बरपारा उम्र लगभग 26 वर्ष अम्बिकापुर में वाहन चालक का कार्य करता था । अचानक ही वाहन बुकिंग की जानकारी प्राप्त होने पर अपने मित्र के बाइक अपाचे आर टी आर क्रमांक C.G.15 DN 5591 से बटवाही से अम्बिकापुर की ओर जा रहा था ।


इसी दरमियान ग्राम दर्रीडीह पंचवटी ढाबा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर बाइक चालक शैलेंद्र तिर्की गिर गया,वही दूसरी ओर उक्त हादसा में बाइक के भी परखच्चे उड़ चुके थे,हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर ही बाइक चालक की मौत हो गई । बाइक चालक के छाती,सिर व बांह में गंभीर चोट लगने की जानकारी पुलिस द्वारा बताई गई ।
त्वरित रूप से पुलिस चौकी रघुनाथपुर को घटना की सूचना प्राप्त होने पर बाइक चालक को रघुनाथपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया । सुबह पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा मृतक के परिजनों की उपस्थिति में अज्ञात वाहन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर के पोस्टमार्टम हाउस में शव का पोस्टमार्टम करने के पश्चात अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को शव सौंपा गया ।
राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अम्बिकापुर रायगढ़ मार्ग बना हादसों का सड़क
राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अम्बिकापुर रायगढ़ मार्ग इन दिनों हादसों का सड़क बनता जा रहा है,जहाँ इन सड़कों पर आय दिन सड़क हादसे की घटना देखने व सुनने को मिलती है । इन मार्गों में सड़कों को उजाला मय करने के उद्देश्य से बिजली के खंभे व बिजली बल्ब लगाया गया है किंतु डेढ़ से दो साल पूर्ण होने को है इन खंभो में विद्युत व्यवस्था प्रारम्भ नहीं की गई है । ये विद्युत खंभे महज एक शो पीस बनकर रह गए है ।
नेशनल हाईवे 43 सड़क हादसों में मौत के आंकड़ों में तेजी से हो रही है वृद्धि
अम्बिकापुर रायगढ़ मार्ग में हुवे सड़क हादसों में मौत के आंकड़े यदि निकाला जाए तो प्रतिवर्ष इन सड़कों में सड़क हादसे से होने वाली मौत के आंकड़ों में तेजी से वृद्धि हो रही है । वही दूसरी ओर वाहन चालक इन सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन चलाकर अपने मौत को आमंत्रण देते हुवे देखे जा सकते है ।
नाबालिकों में बढ़ता वाहन चलाने का चलन:-
सड़क हादसों में तेजी से हो रही वृद्धि का एक कारण नाबालिकों में तेजी से वाहन चलाने का चलन भी है । विद्यालयों में नाबालिकों के द्वारा बाइक लेकर विद्यालय आना भी एक चलन बन चुका है । अभिभावक भी बच्चों के जिद के आगे नतमस्तक होते देखे जा रहे है । नाबालिकों के द्वारा फर्राटे भरते हुवे वाहन चलाया जा रहा है जिससे स्वयं के जान के साथ ही अन्य राहगीरों व बाइक चालकों के लिए ये नवप्रशिक्षित नाबालिक बाइक चालक खतरा बनते जा रहे है ।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
