निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष एवं अपील सदस्य

कलेक्टर ने निर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों को प्रदाय किया विजयी प्रमाण पत्र
गिरधर कुमार/गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/अम्बिकापुर:-
कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के अध्यक्ष एवं अपील समिति के निर्वाचन हेतु प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया गया।


निर्वाचन प्रक्रिया में नवनिर्वाचित पार्षदों के बीच आपसी सहमति से निर्विरोध अध्यक्ष एवं अपील सदस्यों का चुनाव संपन्न हुआ। नगर पालिक निगम अम्बिकापुर में स्पीकर के पद पर हरमिंदर सिंह टिन्नी तो वहीं अपील समिति में श्री पपीन्दर सिंह, श्रीमती गीता प्रजापति, श्रीमती सुषमा रोचक गुप्ता एवं श्री विकास पाण्डेय चुनें गए।




कलेक्टर ने निर्वाचित अध्यक्ष एवं अपील सदस्यों को विजयी प्रमाण पत्र प्रदाय किया और उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
