उक्त हादसा में अज्ञात कार चालक की हुई दर्दनाक मौत,ट्रक चालक घटनास्थल से हुआ फरार

एस डी आर एफ की मदद से कार में फंसे कार चालक को कार गेट को कटर मशीन से काटने के बाद कार चालक के शव को निकाला गया
गतिमान एक्सप्रेस 24 न्यूज/संवाददाता गिरधर कुमार:-
नेशनल हाईवे 43 अम्बिकापुर रायगढ़ मार्ग लालमाटी चेन्द्रा के समीप ट्रक व कार के बीच हुआ भीषण सड़क हादसा,कार के उड़े परखच्चे,कार चालक की हुई दर्दनाक मौत,ट्रक चालक घटनास्थल से हुआ फरार। एस डी आर एफ अम्बिकापुर की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर कार में दबे हुवे कार चालक के शव को कार के गेट को कटर मशीन की सहायता से काटते हुवे कार चालक को बाहर निकाला गया । वही दूसरी ओर दुर्घटनाग्रस्त कार व ट्रक को मुख्य मार्ग से किनारे किया गया ।







इस दरमियान कार में फंसे हुवे कार चालक के शव को निकालने के दरमियान दोनों ही ओर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई । कोतवाली थाना की टीम द्वारा इस दरमियान यातायात को नियंत्रित करती हुई नजर आयी । उक्त घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक UP 67AT3473 बतौली से अम्बिकापुर की ओर जा रही थी वही दूसरी ओर विपरीत दिशा अम्बिकापुर से रघुनाथपुर की ओर इंडिगो कार क्रमांक CG15 B 9554 जा रही थी ।
इसी दरमियान लालमाटी चेन्द्रा के करीब दोनों ही वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई । उक्त सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के सामने के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए थे व कार चालक ट्रक की टक्कर में कार में पूरी तरह से दबा हुआ था । जिसे एस डी आर एफ की टीम द्वारा कटर की मदद से कार के गेट को काटकर निकाला गया व कार चालक को निकाला गया । उक्त घटना में कार चालक की मौत होना बताया जा रहा है । खबर लिखे जाने तक काफी पतासाजी के बाद भी कार मालिक व कार चालक के नाम की पुष्टि नहीं हो पाई है ।
नेशनल हाईवे 43 लालमाटी चेन्द्रा मुख्य मार्ग के किनारे धड़ल्ले से हड़िया की बिक्री ग्रामीणों द्वारा की जा रही है किन्तु न तो पुलिस प्रशासन की नजर इन पर पड़ रही है और न ही प्रशासन की । जिनसे हड़िया बेचने वाले ग्रामीणों के मंसूबे और भी बुलंद होते जा रहे है । अक्सर वाहन चालकों को इन हड़िया दुकानों में हड़िया मादक पदार्थ पीते हुवे देखा जा सकता है किंतु हड़िया बेचने वालों पर आज तक प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं कि गई है । इन हादसों का एक मूल कारण इन क्षेत्रों में तेजी से मुख्य मार्ग पर बिकता मादक पदार्थ हड़िया भी है । वाहन चालक जमकर हड़िया मादक पेय पदार्थ का सेवन करते हुवे देखे जा सकते है व दुर्घटना का शिकार होते हुवे व दुर्घटना करते हुवे देखे जा सकते है ।
वाहनों में लगा अतिरिक्त हाई बीम लाइट भी है सड़क हादसा का मूल कारण
यातायात पुलिस द्वारा बताया गया कि हादसों का मूल कारण वाहन चालकों द्वारा वाहनों में लगाया गया अतिरिक्त हाई बीम लाइट भी हादसा का मूल कारण है। समय समय पर नियमों का उलंघन करने वाले वाहनों व वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुवे अतिरिक्त हाई बीम लाइट को निकालने संबंधित कार्यवाही की जा रही है तथा दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को हाई बीम लाइट का उपयोग न करने की हिदायत भी दी जा रही है ।

Author: gatimanexpress24news
यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।
